scorecardresearch
 

सिर्फ दबंगई के लिए लोग नहीं खरीदते Fortuner! ये खूबियां इसे बनाती हैं सबसे दमदार SUV

Toyota Fortuner को तकरीबन 13 साल पहले इंडियन मार्केट में पहली बार लॉन्च किया गया था, उस वक्त इसकी कीमत महज 18.45 लाख रुपये से शुरू होती थी. आज इस एसयूवी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है और देश के बड़े-बड़े राजनेता भी इस एसयूवी में सफर करना पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Toyota Fortuner
Toyota Fortuner

देश में एसयूवी का क्रेज किस कदर बढ़ रहा है, बिक्री के आंकड़े इस बात के गवाह हैं. तकरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है. मिनी, माइक्रो, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज... भारत में एसयूवी के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का ये बदलता स्वरूप कुछ और नहीं बल्कि प्राइस रेस में अव्वल आने की जद्दोजहद मात्र है. असल मायनों में एसयूवी की परिभाषा इन सभी से बिल्कुल अलग है, जिस खांचे कुछ ही वाहन हैं जो फिट बैठते हैं.

सरकार ने भी एसयूवी वाहनों की नई परिभाषा भी तय कर दी है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 48वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक हुई जिसमें जीएसटी परिषद (GST Council) ने एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए कहा कि, एक कार को एसयूवी या स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन तभी माना जाएगा जब वह चार शर्तों वाले मानदंडों को पूरी तरह से पूरेगा. अर्थात्: ऐसे वाहन जिनकी इंजन की क्षमता 1,500cc से अधिक है, जिनकी लंबाई 4,000mm से अधिक है; और जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी या उससे अधिक है उसे ही एसयूवी की श्रेणी में रखा जाएगा. खैर, इस पर चर्चा फिर कभी करेंगे... लेकिन एक एसयूवी है जो इन सभी मानकों पर खरा उतरती है और सेग्मेंट में अव्वल भी है, हम बात कर रहे हैं Toyota Fortuner की, बात जब भी एक दमदार एसयूवी की होती है तो इस मॉडल का नाम सबसे उपर आता है.

Advertisement

जब SUV सेग्मेंट ने पकड़ी रफ्तार: 

साल 2000 के बाद देश का ऑटो सेक्टर एक बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा था. बात है साल 2003 की, जब मार्केट में टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू की थी और एसयूवी सेग्मेंट में ये दोनों गाड़ियां बेहतर फरफॉर्म कर रही थीं. अब तक हैचबैक, सेडान और वैन के बीच फंसा आम भारतीय खरीदार एसयूवी का स्वाद चखना शुरू किया था, इसी बीच अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने बाजार में अपनी नई Ford Endeavour एसयूवी को लॉन्च किया, जिसकी कीमत तकरीबन 12 लाख रुपये से शुरू होती थी. इसके बाद मारुत ने अपनी Suzuki Grand Vitara को भी इसी साल बाजार में उतारा तकरीबन 6 सालों तक इन दोनों एसयूवी ने बाजार में रफ्तार भरी. 

Toyota Fortuner
Toyota Fortuner


संभवत: भारत में मचा एसयूवी का शोर जापान थोड़ी देर पहुंचा और साल 2009 में टोयोटा ने अपनी फुल साइज़ एसयूवी Toyota Fortuner को यहां के बाजार में उतारा. उस वक्त टोयोटा फॉर्च्यूनर को 18.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. तकरीबन 13 साल पहले ये बड़ी रकम थी, उंची कीमत में आने के बावजूद इस SUV ने अपनी एक अलग पकड़ बनाई और बाजार में दिग्गज बने बैठे Ford Endeavour को तकरीबन हाशिए पर ला खड़ा किया. रोड से लेकर फैंस के बीच, हर जगह इन दोनों गाड़ियों पे खूब प्रतिद्वंदिता की लेकिन आखिर में सफलता फॉर्च्यूनर को ही मिली. अब फोर्ड इंडियन मार्केट छोड़ चुका है और इस सेग्मेंट में कई अन्य मॉडल भी आ गए हैं, लेकिन फॉर्च्यूनर का वर्चस्व अभी भी कोई डिगा नहीं सका है. 

Advertisement

यूं तो बाजार में कई एसयूवी हैं, लेकिन भारतीय ग्राहकों के बीच जो क्रेज टोयोटा फॉर्च्यूनर को लेकर देखने को मिलता है, वो सबसे जुदा है. किसी के लिए ये आरामदायक एसयूवी है, तो किसी के लिए शाही सवारी और शान-ओ-शौकत की पहचान. सेग्मेंट में अव्वल रहने वाली इस एसयूवी की बाजार में अपनी एक अलग 'दबंग' पहचान है, लेकिन क्या इस एसयूवी को केवल दबंगई के लिए खरीदा जाता है. ऐसा बिल्कुल नहीं है, टोयोटा फॉर्च्यूनर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बाकियों से बेहतर और अलग बनाते हैं. 

Toyota Fortuner
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner में क्या है ख़ास: 

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, एक वेरिएंट में 2.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 2.8 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. इसका डीजल मॉडल फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी आता है. इसके अलावा फॉर्च्यूनर एक कर ट्रिम Legender में भी उपलब्ध है, जो कि डीजल इंजन के साथ आता है. 

Advertisement

डिज़ाइन हाइलाइट्स: 

टफ दिखने वाले फ्रंट ग्रिल
स्कल्प्टेड साइड-पॉटून शेप बंपर
नए डिज़ाइन का हेडलैंप
शार्प LED लाइन गाइड
आधुनिक डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL's) 

Toyota Fortuner Dashboard
Toyota Fortuner Dashboard

इन सुविधाओं से लैस है केबिन: 

लैदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हीट रिजेक्शन ग्लॉस, क्रूज कंट्रोल, TFT मल्टी इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकॉग्नाइजेशन स्विच, टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आगे और पीछे दोनों तरफ (डुअल AC), इलेक्ट्रोक्रॉमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर, फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट में JBL के 11 स्पीकर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जियो-फेंसिंग, रीयलटाइम व्हीकल ट्रैकिंग, वॉक टू कार और कई अन्य), सॉफ्ट आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल बॉक्स, पावर विंडोज: जैम प्रोटेक्शन के साथ सभी विंडोज ऑटो अप/डाउन, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स, स्मार्ट की, बैक डोर और ड्राइवर कंट्रोल पर पावर बैक डोर एक्सेस इत्यादि. 

मिलते हैं ये स्टैंडर्ड फीचर्स: 

इस एसयूवी में फीचर्स की भरमार है, इसके रेगुलर मॉडल में 8 इंच और लिजेंडर मॉडल 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 18 इंच का अलॉय व्हील फॉर्च्यूनर के लिए और 20 इंच का व्हील लिजेंडर के लिए इस्तेमाल किया गया है. इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, किक-टू-ओपन टेलगेट और एम्बीएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

Advertisement

सेफ्टी और कम्फर्ट का नहीं है कोई जोड़: 

नई Fortuner को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है और इसमें Sigma-4 बैज लगा है. ये इस बात का प्रमाण है कि इसे किसी भी इलाके में दक्षता और आसानी से ड्राइव करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसलिए रास्ता कितना भी ऊबड़-खाबड़ क्यों न हो, आप हमेशा एक आरामदायक सफर का मजा ले सकेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है कि, अपने सेग्मेंट में ये एसयूवी आपको सबसे कम्फर्ट राइड का अनुभव कराती है. 

Toyota Fortuner Safety Features
Toyota Fortuner Safety Features


सेफ़्टी के लिहाज से भी टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी बेहतर है, इसमें कंपनी ने 7 एयरबैग शामिल किया है. इसके अलावा व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

सेफ़्टी फीचर्स हाइलाइट्स: 

इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक
डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल
एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल (A-TRC)
ऑटो लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल
इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल

फायदे की बात: 

7-सीटों वाली इस एसयूवी को एक बेहतर फैमिली कार के तौर पर भी देखा जाता है, लांग ड्राइव के दौरान ये SUV आपको आरामदायक सफर प्रदान करता है. इसके अलावा हैवी इंजन होने के बावजूद इसके केबिन में बेवजह आवाज और वाइब्रेशन महसूस नहीं होता है. इसके इंटीरियर में कंपनी ने पर्याप्त हेडरूम, लेगरूम और स्पेस दिया है. लंबी और उंची होने के साथ ही इसका मसक्यूलर स्टांस और रफ लुक सड़क पर इसकी अलग मौजूदगी दर्ज कराता है. 

Advertisement

लगातार अपडेट होने के नाते इस एसयूवी की पकड़ बाजार में खूब बनी हुई है, जिसका फायदा इसके रिसेल वैल्यू पर भी देखने को मिलता है. यदि आप अपनी पुरानी Fortuner को बेचते हैं तो सेग्मेंट में किसी भी अन्य एसयूवी के मुकाबले आपको बेहतर कीमत मिलती है. कुल मिलाकर इसमें कम से कम मूल्य ह्रास होता है. ऑफरोडिंग के दौरान भी आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है, इसमें कई अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जो कि खराब रास्तों पर भी कम्फर्ट राइड प्रदान करते हैं. टोयोटा की आफ्टर सेल सर्विस भी काफी बेहतर है. Fortuner को लेकर लोगों की आम धारणा क्या है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. 
 

स्टेट्स सिंबल बन चुकी है ये SUV: 

राजनीतिक गलियारों में भी टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी मशहूर है, आमतौर पर देखा जाता है कि, नेता, विधायक, सांसद या किसी भी तरह का राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर करना पसंद करते हैं. चुनावी रैलियों में भी इस एसयूवी का बढ़-चढ़ कर इस्तेमाल होता है. देश के कई बड़े राजनेताओं को आसानी से इस एसयूवी में सफर करते देखा जा सकता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि, ये एसयूवी आज के समय में स्टेटस सिंबल बन चुकी है. मौजूदा समय में इस एसयूवी की कीमत 32.59 लाख रुपये से शुरू होकर 50.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement