
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की लॉन्चिंग की चर्चा जोरों पर है, कंपनी भी तकरीबन हर रोज इस एमपीवी के नए टीजर जारी कर रही है. हाल ही में टोयोटा ने इसका एक और छोटा सा टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके इंटीरियर की छोटी सी झलक देखने को मिली है. टोयोटा ने इस बात की पुष्टी पहले ही कर दी है कि, नई Innova Hycross को हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि, संभवत: ये सेग्मेंट की बेस्ट माइलेज देने वाली कार होगी और एक लीटर फ्यूल में 20 से 23 किलोमीटर तक का सफर करेगी.
Toyota आज दोपहर, यानी 21 नवंबर को अपनी इस कार को Innova Zenix के नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश करेगी, वहीं भारतीय बाजार में इसे आगामी 25 नवंबर को उतारा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई इनोवा हाईक्रॉस में कंपनी अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ ही स्ट्राँग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जो कि इसके माइलेज को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा.
Innova Hycross कंपनी के नए TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर कोरोला सेडान और कोरोला क्रॉस एसयूवी को तैयार किया गया था. इसके अलावा ये मौजूदा मॉडल से लंबी हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि, इसकी लंबाई तकरीबन 4.75 मीटर होगी और इसमें 2.85 मीटर का लंबा व्हीलबेस मिलेगा. जाहिर है कि, ये कार के भीतर केबिन स्पेस को बेहतर बनाने में पूरी मदद करेगा.
नई इनोवा हाईक्रॉस में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं. इसमें वी-शेप में चौड़ा बोनट दिया गया है, और निचले हिस्से में क्रोम एक्सेंट, हाई माउंटेड हेडलैंप जैसे फीचर्स इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं. फ्रंट में फॉगलैंप और सिंगल यूनिट एयरडैम दिया गया है.
कैसा होगा इंटीरियर और इंजन:
टोयोटा इंडिया ने अपने आधिकारिक टीजर में इस कार के इंटीरियर की हल्की सी झलक दिखाई है. इसमें कार के स्पीडोमीटर को दिखाया गया है, जिसमें चार्ज, इको और पावर के नाम से तीन अलग-अलग मोड्स दिख रहे हैं. इसके अलावा कार के सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दिखाए गए हैं, जो कि काफी स्पेसिएश लग रहे हैं. कंपनी इससे पहले के टीजर में पैनोरमिक सनरूफ और हाइब्रिड इंजन सहित आधुनिक तकनीक की पुष्टी पहले ही कर चुकी है.
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 2.0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करेगी. टोयोटा ने इसके एक्सटीरियर की भी एक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक देते हुए SUV का भी फील दिया है.
मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:
टोयोटा अपनी नई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को 6, 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है. इसका इंटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है. खबर है कि, इस कार में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड और नए डिज़ाइन के सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जाएगा. ये नए बदलाव संभवत: कंपनी के लेटेस्ट जेनरेशन Voxy एमपीवी से प्रेरित होकर किए जा सकते हैं. इसके अलावा बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, ट्च-सेंसटिव HVAC कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स इत्यादि दिए जा सकते हैं.
नई इनोवा हाईक्रॉस देगी 23Km का माइलेज:
हालांकि अभी इसके बारे में कार के लॉन्च से पूर्व कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, इस कार को 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन से लैस किया जाएगा. इस इंजन को टोयोटा ने ज्यादातर कारों में एटकिंसन तकनीक के साथ इस्तेमाल किया है, जो कि बेहतर माइलेज प्रदान करने में मददगार साबित होता है. इसके अलावा कंपनी इस कार को लाइट-वेट रखने का भी पूरा प्रयास कर रही है. इस स्पेक्स के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि, संभवत: ये कार 20 से 23 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.
कब होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत:
जिस तरह से टोयोटा इंडिया लगातार इस एमपीवी के टीजर को जारी कर रहा है उम्मीद की जा रही है कि, संभवत: आगामी 25 नवंबर को नई Toyota Innova Hycross की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी जाए. इसके अलावा इस कार की कीमत की घोषणा आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में की जा सकती है. नए फीचर्स और तकनीकी अपडेट के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. खैर, इस बात की पुष्टी कार के लॉन्च के बाद ही हो सकेगी.