टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कार Toyota Innova Hycross की कीमतों का खुलासा कर दिया है. नई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी की कीमत 18,30,000 रुपये से लेकर 28,97,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस कार को बीते नवंबर महीने में पेश किया था. नई इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ ही कई बड़े बदलाव के साथ आती है, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं.
कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी थी और पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन, दोनों ही क्रमश: चार वेरिएंट्स में आते हैं. ग्राहक दो पेट्रोल संस्करणों (जी और जीएक्स) और तीन पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट्स वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) का चुनाव कर सकते हैं. ये कार 7-सीट और 8-सीट विकल्पों के साथ उपलब्ध है, और इसकी बुकिंग ग्राहक 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट से कर सकते हैं.
ये टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार एमपीवी है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी स्टायलिंग से सजाया है, इसका फ्रंट लुक आपको ज्यादा आकर्षक लगेगा. इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं. 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं.
नई Toyota Innova Hycross के वेरिएंट्स और कीमत:
हाइब्रिड वर्जन के वेरिएंट और कीमत:
ZX(O) 28,97,000
ZX 28,33,000
VX 8S 24,06,000
VX 7S 24,01,000
पेट्रोल वर्जन के वेरिएंट और कीमत:
G 7S 18,30,000
G8S 18,35,000
GX 7S 19,15,000
GX 8S 19,20,000
साइज की बात करें तो ये एमपीवी मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले तकरीबन 20 एमएम लंबी है. इसकी लंबाई 4755 एमएम और चौड़ाई 1850 एमएम है. हालांकि उंचाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसकी उंचाई 1795 एमएम ही है, जबकि व्हीलबेस को 100 एमएम बढ़ा दिया गया है, जो कि अब 2850 एमएम हो गई है. कुल मिलाकर साइज़ में किए गए बदलाव के चलते ये एमपीवी आपको बेहर कम्फर्ट और स्पेस प्रदान करती है.
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
अन्य फीचर्स में इसके सेकेंड रो (दूसरी पंक्ति) में फुट-रेस्ट के साथ कैप्टन सीट दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एयर कंडिशन (AC) वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बीएंट लाइटिंग इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. इस कार के केबिन में एक और ख़ास बात ये देखने को मिलती है कि, इसमें ऑटोमैन सीट्स दिए गए हैं, जो कि रेक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आते हैं. दूसरी पंक्ति के लिए, जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम ( सबवूफर सहित) भी दिए गए हैं.
नई इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा के सेफ्टी सेंस 3.0 के साथ आती है जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन-ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी तकनीक शामिल है. अन्य सेफ़्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ शामिल हैं. नई इनोवा में बतौर स्टैंडर्ड सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है और इसमें इलेक्ट्रिक टेलगेट भी दिया गया है, जिसे वॉयस कमांड के जरिए खोला जा सकता है.