
Toyota Land Cruiser 300 Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार अपनी मशहूए एसयूवी लैंड क्रूजर (Land Cruiser 300) की आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस पावरफुल एसयूवी को दो वेरिएंट्स (ZX और GR-S) में पेश किया है. ZX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.31 करोड़ रुपये और GR-S वेरिएंट की कीमत 2.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ख़ास बात ये है कि, कंपनी ने भारतीय बाजार में पहली बार ज्यादा ऑफरोड-फोकस्ड वर्जन GR-S को भी लॉन्च किया है.
लैंड क्रूजर अपनी ताकत, लग्जरी और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हालांकि, GR-S वेरिएंट में अतिरिक्त GR स्पोर्ट ब्रांडिंग, ऑफ-रोड ट्यून्ड सस्पेंशन, अलग तरह ग्रिल, नए बंपर और डार्क एलॉय दिए गए हैं. इसके अलावा, ZX वेरिएंट में न्यूट्रल बेज और ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिलता है. जबकि GR-S वेरिएंट को ब्लैक और डार्क रेड से सजाया गया है.
लुक और डिज़ाइन:
नई लैंड क्रूजर के डिजाइन की बात करें तो इसने अपने सिग्नेचर मस्कुलर स्टांस को बरकरार रखा है. जिसे बोल्डर ग्रिल, स्कल्प्टेड बंपर और स्लीकर लेकिन अधिक एग्रेसिव स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ सजाया गया है. इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, इंजीनियर बॉडी स्ट्रक्चर इसे किसी भर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने में मदद करता है. एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम (AHS) के साथ LED हेडलैम्प्स इसके रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाते हैं. लैंड क्रूजर 300 दो आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें प्रेशियस व्हाइट पर्ल और एटीट्यूड ब्लैक कलर शामिल हैं.
शानदार केबिन:
लैंड क्रूजर 300 का केबिन बेहद ही शानदार है, इसमें कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया है. लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मटीरियल से लैस इसका इंटीरियर इसे और भी प्रीमियम बनाता है. कंपनी का कहना है कि, इसका ड्राइवर-सेंट्रिक कॉकपिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम एसयूवी के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में पूरी मदद करेगा. इसमें मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं.
केबिन के कम्फर्ट फीचर्स:
• एलईडी डोर कर्टसी लैंप
• 4 ज़ोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम
• हीट शील्ड के साथ ग्रीन लैमिनेटेड एकॉस्टिक ग्लास
• इल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम
• 14 स्पीकर के साथ 31.24 सेमी ऑडियो सिस्टम
• रियर सीट एंटरटेनमेंट (हेड रेस्ट माउंटेड)
• लेदर एक्सेंटेड गियर शिफ्ट नॉब
फोटो: टोयोटा लैंड क्रूजर का जीआर-एस वेरिएंट
पावर और परफॉर्मेंस:
TNGA-F प्लेटफॉर्म पर तैयार 2025 लैंड क्रूजर 300 में 3.3-लीटर की क्षमता का V6 डीजल इंजन दिया गया है जो 309 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जो पावर को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम में ट्रांसफर करता है. पावर आउटपुट के मामले में ये एसयूवी काफी दमदार है.
जबरदस्त सेफ्टी:
ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक के साथ-साथ पिछले हिस्से में लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल जैसी सुविधाएँ दे रही है. इसमें 10 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेवल ADAS, अडैप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ दिया जा रहा है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, टेरेन मोड, चार-कैमरा ऑफ-रोड मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.