scorecardresearch
 

Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए आ रही है टोयोटा की सबसे सस्ती 7-सीटर कार! Ertiga पर होगी बेस्ड

Toyota Rumion को लॉन्च किए जाने के बाद ये टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. ये टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी होगी.

Advertisement
X
Toyota Rumion
Toyota Rumion

जापानी वाहन निर्माता कंपनियों सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तहत एक और नई कार को पेश करने की तैयारी हो रही है. अब टोयोटा अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी की अर्टिगा पर बेस्ड नई एमपीवी Toyota Rumion को बाजार में उतारने जा रही है. हाल ही में इस कार को साउथ अफ्रीका के बाजार में पेश किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को अगस्त महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. ये ठीक वैसा ही है जैसा कि आपने इसके पूर्व कुछ अन्य मॉडलों के साथ देखा था, जिसमें इनोवा-इन्विक्टो, बलेनो-ग्लांजा इत्यादि शामिल हैं. 

Advertisement

कैसी होगी नई Toyota Rumion: 

टोयोटा की ये नई कार Maruti Ertiga पर बेस्ड होगी, हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे जो कि इन दोनों कारों को एक दूसरे को अलग बनाएंगे. कम से कम एक्सटीरियर में तो कुछ बदलाव जरूर देख जाएंगे. जैसा कि हमने बताया कि, Rumion को कुछ दिनों पहले अफ्रीका के बाजार में पेश किया जिसें इनोवा के ही जैसा ट्रेपेजॉडियल ग्रिल देखने को मिला था इसके अलावा इसमें नया फ्रंट बंपर और डायमंड कट् अलॉय व्हील दिया गया है. 

Toyota Rumion

साउथ अफ्रीका के बाजार में उपलब्ध Toyota Rumion.

Toyota Rumion को लॉन्च किए जाने के बाद ये टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) होगी. अब तक कंपनी इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर जैसे मॉडलों की बिक्री करती है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में इस एमपीवी को साउथ अफ्रीकी बाजार में पेश किया था और उसी वक्त इस नेमप्लेट को इंडिया में भी ट्रेडमार्क करवाया था. ये टोयोटा की सबसे सस्ती एमपीवी होगी.

Advertisement

तस्वीरों में देखें कैसी है नई Maruti Invicto

ग्लोबल मार्केट में जो मॉडल बेचा जाता है उसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जबकि यहां पर Ertiga में बीज कलर का इंटीरियर मिलता है. संभव है कि, Rumion में भी वैसा ही केबिन देखने को मिले. इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Toyota Rumion

संभव है कि बाद में टोयोटा इस कार को CNG वेरिएंट में भी पेश करे, क्योंकि टोयोटा भी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को विस्तार देने पर फोकस कर रहा है. फिलहाल इसके केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, टोयोटा इस कार की क्या कीमत तय करती है.

हालांकि अभी टोयोटा की तरफ से इस कार के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है कि, फेस्टिव सीजन के मौके पर इसे बाजार में उतारा जाए. सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे से व्हीकल प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी से साझा करती हैं. जिसका नतीजा रहा है कि दोनों ब्रांड्स ने एक दूसरे के वाहनों पर बेस्ड कई मॉडलों को पेश किया है. हाल ही में इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी कार के तौर Maruti Invicto को लॉन्च किया था. अब मारुति अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा अपनी सबसे सस्ती एमपीवी Rumion को लॉन्च करने जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement