दोपाहिया बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर धड़ल्ले से बिक रहे हैं. इनकी मांग का अंदाजा टीवीएस (TVS) के ई-स्कूटर iQube से लगाया जा सकता है. एक महीने के भीतर ही इसकी बिक्री का आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया है.
ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पांस
टीवीएस (TVS) ने पिछले साल 1,000 करोड़ रुपये निवेश (Invest) किया था और इस साल फिर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है. इसमें से ज्यादातर फंड इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर खर्च होगा. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को खासा पसंद आ रहा है.
अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हुआ था लॉन्च
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की बात करें तो एक महीने के भीतर ही इसने 5 हजार यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों की जबर्दस्त रिस्पांस मिला. इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही इसे धड़ाधड़ बुकिंग मिली हैं.
ई-स्कूटर की 4,667 यूनिट्स बिकीं
बिक्री के मामले में आईक्यूब ने Bajaj Chetak को भी पीछे छोड़ दिया है. iQube जून 2022 में किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की है. जून महीने में इस ई-स्कूटर की 4,667 यूनिट्स बिकी हैं. टीवीएस मोटर के एमडी सुदर्शन वेणु ने कहा कि बिक्री के इस आंकड़े को देख कंपनी ने इस साल के अंत तक एक और नया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
चेतक से इतनी ज्यादा iQube की सेल
जनवरी से जून 2022 तक 6 महीने के दौरान iQube और Bajaj Chetak के आंकड़ों को देखें तो दोनों कंपनियों ने बिक्री का यह आंकड़ा छुआ है.
महीना iQube Chetak
जनवरी 2022 1529 1268
फरवरी 2022 2238 1110
मार्च 2022 1799 1006
अप्रैल 2022 1420 1246
मई 2022 2637 2544
जून 2022 4667 2469