scorecardresearch
 

TVS Raider iGO: पल्सर इफेक्ट! टीवीएस ने लॉन्च की नई बाइक रेडर आईगो, ज्यादा माइलेज और टॉर्क का दावा

TVS Raider iGO में कंपनी ने में “बूस्ट मोड” को शामिल किया गया है, जो iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि नई बाइक अपने इस सेगमेंट में सबसे फास्ट 125 सीसी मोटरसाइकिल है. ये Bajaj Pulsar N125 का इफेक्ट ही है जो कंपनी ने रेडर के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है.

Advertisement
X
TVS Raider iGO Variant Launched
TVS Raider iGO Variant Launched

TVS Raider iGO Variant Launched: टीवीएस मोटर कंपनी ने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी मशहूर बाइक TVS Raider के नए iGO वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को 10 लाख यूनिट्स सेल्स को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 98,389 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

Pulsar N125 से मुकाबला:

125 सीसी सेग्मेंट में टीवीएस रेडर काफी मशहूर बाइक है. जिसका मुकाबला बाजार में होंडा शाइन, एसपी और बजाज पल्सर एन 125 जैसे मॉडलों से है. हाल ही में बजाज ऑटो ने भी अपनी नई Pulsar N125 को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यानी पल्सर के मुकाबले टीवीएस रेडर का ये नया वेरिएंट तकरीबन 3,600 रुपये महंगा है.

Bajaj Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125 को हाल ही में लॉन्च किया गया है.

कैसी है नई TVS Raider iGO:

नए वेरिएंट में “बूस्ट मोड” को शामिल किया गया है, जो iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि नई बाइक अपने इस सेगमेंट में सबसे तेज़ 125 cc मोटरसाइकिल है. इस वेरिएंट में एक नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया जा रहा है. जो रेड कलर के अलॉय व्हील के साथ आता है. साथ ही इसमें 85 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक अपग्रेडेड रिवर्स LCD कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. जो मोटरसाइकिल की स्पोर्टी और प्रीमियम अपील को बढ़ाता है.

Advertisement

ज्यादा टॉर्क और माइलेज:

कंपनी का कहना है कि, iGO असिस्ट से लैस TVS रेडर का इंजन 6000 आपीएम पर 11.75 न्यूटन मीटर का क्लास लीडिंग टॉर्क जेनरेट करता है. iGO असिस्ट राइडर को अपने सेगमेंट में पहली बार दिए गए फीचर बूस्ट मोड के साथ सिर्फ़ 5.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है. इसके अलावा, ये बाइक के माइलेज को भी तकरीबन 10% तक बेहतर बनाता है.

TVS Raider iGO

TVS Raider में पहले की ही तरह 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन दिया गया है. जो 8.37kW की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें गैस-चार्ज्ड 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट और और 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

नए लॉन्च पर बोलते हुए TVS मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - हेड कम्यूटर बिज़नेस और हेड कॉर्पोरेट ब्रांड और मीडिया, अनिरुद्ध हलधर ने कहा, "TVS रेडर अब और भी ज़्यादा शानदार हो गया है. सेगमेंट में पहली बार बूस्ट मोड दिया जा रहा है जो अतिरिक्त 0.55 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हुए माइलेज को भी 10% तक बढ़ाता है. इसके अलावा रेड कलर के अलॉय बाइक को स्पोर्टी लुक को भी बढ़ाते हैं."
 

Live TV

Advertisement
Advertisement