scorecardresearch
 

TVS XL Electric: 45 हजार में आता है पेट्रोल मॉडल! अब इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाने आ रही ये मोपेड

TVS XL Electric को एक पेटेंट इमेज ऑनलाइन लीक हुआ है. बताया जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही इसे घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी. इसके रेगुलर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत महज 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसलिए इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के भी किफायती होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
X
TVS XL 100
TVS XL 100

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने वाहन निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा को और भी बढ़ा दिया है, खासकर दोपहिया सेग्मेंट में. अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में TVS Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने TVS XL Electric के लिए पेटेंट भी दायर किया है, और इस इलेक्ट्रिक मोपेड की एक पेटेंट इमेज भी लीक हुई है, जिसमें इसके इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को दर्शाया गया है. 

Advertisement

बता दें कि, इलेक्ट्रिक मोपेड के तौर पर काइनेटिक ने सबसे पहले घोषणा की थी कि, वो अपनी मशहूर मोपेडे 'लूना' को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की थी कि, Electric Luna आ रही है. अब टीवीएस मोटर्स के नए इलेक्ट्रिक मोपेड की पेटेंट तस्वीरों के सामने आने के बाद इलेक्ट्रिक मोपेड के बीच भविष्य में होने वाली ये जंग और दिलचस्प होती नज़र आ रही है. 

TVS XL100

सांकेतिक तस्वीर: TVS XL100

कैसी होगी TVS XL Electric: 

जैसा कि पेटेंट इमेज में सामने आया है कि, इसका लुक काफी हद तक मौजूदा ICE इंजन मॉडल जैसा ही रहने की संभावना है. फ्रेम, गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और स्ट्रक्चर इत्यादि मौजूदा XL 100 के जैसा ही दिख रहा है. टीवीएस एक्सएल ईवी को सेंट्रली माउंटेड बैटरी पैक और बेल्ट सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा जैसा कि ड्राइंग में दिखाया गया है इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिया जाएगा. ब्रेकिंग के लिए इसें ड्रम ब्रेक्स का सहारा लिया जाएगा. 

Advertisement

इसमें हब मोटर दिया जा सकता है, जो कि वाहन के बीच में स्थापित किया जाएगा, इसके अलावा बैटरी को फ्रेम के नीचे जगह दी जाएगी. हब मोटर से एक बड़ा फायदा यह भी होता है कि यह कम खर्चीली होती हैं और इन्हें इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है. इससे वाहन की कीमत पर भी सकारात्मक असर पड़ता है. TVS XL लास्ट माइल डिलीवरी वाहन के तौर पर खासा मशहूर है और कंपनी हर महीने इसकी भारी बिक्री करती है. ऐसे में इलेक्ट्रिक अवतार में आने के बाद इस वाहन से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं. 

TVS XL100 के पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसकी कीमत 44,999 रुपये से लेकर 58,290 रुपये के बीच है. ये कुल 6 वेरिएंट और 15 रंगों में आती है. कंपनी ने इसमें 99.7 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 4.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका कुल वजन महज 89 किलोग्राम है और इसमें 4 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. ये मोपेड हैवी ड्यूटी के लिए जाना जाता है. 

Advertisement
Advertisement