scorecardresearch
 

हीरो से ज़ीरो! 67% अमेरिकी नहीं खरीदना चाहते TESLA की कारें, Musk को बताया वजह, सर्वे में खुलासा

बीते कुछ दिनों में अमेरिका में एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली प्रमुख इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को लेकर असंतोष बढ़ता दिख रहा है. हाल के दिनों में टेस्ला की कारों पर हमले की घटनाएं भी सामने आई थीं. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लोगों को जेल में डालने की चेतावनी भी दी थी.

Advertisement
X
Tesla
Tesla

दुनिया के सबसे रईस शख्स और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाली प्रमुख इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को लेकर अमेरिकियों में असंतोष बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ एलन मस्क अपनी टेस्ला के साथ भारत में एंट्री करने की तैयारी में हैं दूसरी ओर उन्हें अपने देश में ही कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि तकरीबन दो-तिहाई अमेरिकी (67%) टेस्ला की कार खरीदने से मना कर रहे हैं.

Advertisement

याहू न्यूज़ द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, दो-तिहाई अमेरिकी (67%) अब कहते हैं कि वे टेस्ला की कारों को खरीदना या लीज पर नहीं लेना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनमें से 56% लोग अपने इस फैसल के पीछे कंपनी के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) को वजह मानते हैं. जिनमें से 30% उन्हें प्राथमिक कारण मानते हैं और 26% उन्हें एक कॉन्ट्रीब्यूटिंग फैक्टर (सहयोगी कारक) मानते हैं.

बताया जा रहा है कि इस सर्वे में केवल यूएसए में रहने वाले 1,677 वयस्क शामिल थे और यह सर्वे बीते 20 मार्च से 24 मार्च के बीच किया गया था. इसने आगे खुलासा किया कि पिछले साल नवंबर से मस्क की लोकप्रियता में गिरावट आई है, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) को राईट विंग की तरफ मोड़ना शुरू कर दिया और डोनाल्ड ट्रम्प को 2024 का चुनाव जीतने में मदद करने लगे.  

Advertisement

घट रही मस्क की लोकप्रियता...?

इसी दौरान किए गए एक अलग याहू न्यूज़ पोल में पाया गया कि 49% अमेरिकियों की राय एलन मस्क के प्रति सकारात्मक थी. जबकि 39% की राय ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान करीब आने पर नकारात्मक थी. हालाँकि, पिछले कुछ महीनों में यह बदल गया है. नए याहू न्यूज़ सर्वे के अनुसार, अब केवल 39% अमेरिकियों की मस्क के प्रति सकारात्मक राय है, जबकि पूरे 55% लोगों की राय नकारात्मक हो चुकी है.

Elon Musk

अमेरिकियों को क्यों पसंद नहीं आ रहें मस्क...

सर्वे के अनुसार, अब 54% अमेरिकी मानते हैं कि मस्क का ट्रम्प पर "बहुत ज़्यादा प्रभाव" है, जो नवंबर में 39% था. इस बीच, केवल 30% लोगों को लगता है कि उनका प्रभाव "लगभग सही" है, जो 36% से कम है. इस रिपोर्ट ने एलन मस्क के नेतृत्व में DOGE के बारे में लोगों की विचारों में भी गिरावट को उजागर किया है. केवल 40% अमेरिकी DOGE को सकारात्मक रूप से देखते हैं, जबकि 44% इसके प्रति नकारात्मक रूख रखते हैं. 

तकरीबन 49% लोग DOGE द्वारा हाल ही में किए गए कटौतियों को लागू करने के तरीके से सहमत हैं, जबकि 48% लोग इसे अस्वीकार करते हैं. इसके अलावा, 44% लोगों का मानना ​​है कि DOGE आवश्यक सेवाओं में कटौती करके स्थिति को और खराब कर रहा है, जबकि 38% लोगों का मानना ​​है कि यह प्रभावी रूप से फिजूलखर्ची को कम कर रहा है. 

Advertisement

खैर एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर अमेरिका दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है. कुछ लोगों को एलन मस्क और उनके काम करने का तरीका ठीक लगा रहा है और कुछ लोग मस्क का विरोध कर रहे हैं. इस बीच ये नया सर्वे मस्क की लोकप्रियता में और भी बट्टा लगाता नज़र आ रहा है. 
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement