
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract के साथ-साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक शॉकवेव Ultraviolette Shockwave को भी पेश किया है. डर्ट बाइक के लुक और डिज़ाइन वाली इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि ये कीमत केवल शुरुआती 1,000 बाइक्स की बिक्री पर ही लागू होगा. इसके बाद इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी.
अल्ट्रावॉयलेट ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये में बुक किया जा सकता है. ये एक लाइटवेट एंड्यूरो मोटरसाइकिल है जिसका वजन महज 120 किलोग्राम है. इस बाइक को ख़ास तौर पर ऑफरोडिंग कंडिशन के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करता है.
बता दें कि, ये अल्ट्रावॉयलेट के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इसके पहले कंपनी ने F77 सीरीज पेश की थी, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
कैसी है Ultraviolette Shockwave:
महज 120 किग्रा वजनी इस बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 14.7hp की पावर और 505Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके टॉप स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा है. इसके फ्रंट में 19 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया गया है. इसमें फ्रंट में 270 मिमी का डिस्क और पिछले हिस्से में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक भी मिलता है.
ड्राइविंग रेंज...
अल्ट्रावॉयलेट का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक बाइक 165 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. हालांकि ये ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है. इसके फ्रंट में 37 मिमी का अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है. वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.
मिलते हैं ये फीचर्स...
फीचर्स की बात करें तो शॉकवेव में 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ स्विचेबल ABS भी दिया गया है. इसमें LTE-बेस्ड ई-सिम कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ पेयरिंग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा, इस बाइक में 6-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
कंपनी ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें येलो/ब्लैक और व्हाइ/रेड का कॉम्बिनेशन मिलता है. अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के ही तरह कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भी अगले साल की पहली तिमाही में शुरू करेगी.