भारतीय कार बाजार में एसयूवी (SUV) कारों की डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कंपनियां इस सेगमेंट में लगातार नए लॉन्च कर रही हैं और ग्राहकों का भी जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में विस्तार करती जा रही है. जल्द ही मारुति की एक बेहद पॉपुलर कार नए अवतार में पेश होने वाली है.
स्पाई शॉट में दिखाई दी झलक
Grand Vitara के बाद अब कंपनी जल्द एसयूवी (SUV) सेगमेंट में एक और नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कार की झलक स्पाई शॉट में देखने को मिली है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई यह कार काफी हद तक मारुति की बलेनो (Maruti Baleno) की तरह नजर आ रही है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी मारुति बलेनो का नेक्सट जनरेशन मॉडल पेश कर सकती है.
इस तरह दिख रही बलेनो के जैसी
रसलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाई शॉट (Spy Shot) में कैद की गई इस कार का रेक्ड रियर विंडशील्ड देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये बिल्कुल बलेनो की तरह है. इमेज में बलेनो जैसी दिखने वाली इस कार को मारुति ब्रेजा साथ-साथ सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. विंडशील्ड के अलावा इसके स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च भी बलेनो जैसे हैं. रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई जा रही है कि इस एसयूवी की कीमत ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की कीमत के बीच रह सकती है.
ग्रांड विटारा के फीचर्स भी दिखे
फीचर्स की अगर बात करें तो बलेनो के इस नए अवतार में ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के फीचर्स दिखाई दे सकते हैं. फ्रंट में लो-सेट हेडलैम्प्स, टॉप माउंटेड एलईडी डीआरएल, क्रोम एक्सेंट और ट्रेपोजॉइडल ग्रिल ग्रांड विटारा जैसी नजर आ रही है. तो इंटीरियर फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मूड लाइट, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट एक्सेस समेत अन्य कनेक्टिविटी फीचर भी मिल सकते हैं.
अगस्त में मारुति की बेस्ट सेलिंग कार
गौरतलब है कि अगस्त महीने में मारुति की बलेनो (Maruti Baleno) भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. कंपनी ने एक महीने में इस कार की कुल 18,418 यूनिट्स बेचीं. पिछले साल की तुलना में इस साल 2772 बलेनो कार ज्यादा बिकी हैं.