scorecardresearch
 

नए अवतार में लॉन्च हुई Royal Enfield की ये दमदार बाइक, नए रंगों के साथ मिलेगा बहुत कुछ

रॉयल एनफील्ड Himalayan को अब तीन और नए रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है. इन रंगों के अलावा ये बाइक पाइन ग्रीन, ग्रेनाइट ब्लैक और ग्रेवल ग्रे में भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस बाइक के फीचर्स में कुछ मामूली बदलाव भी किए गए हैं.

Advertisement
X
Updated Royal Enfield Himalayan
Updated Royal Enfield Himalayan

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मशहूर बाइक Himalayan को नए रंगों और कुछ मामूली बदलावों के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है. कंपनी ने अपने इस दमदार एडवेंचर बाइक में ग्लेशियर ब्लू, ड्यून ब्राउन और स्लीट ब्लैक शेड्स कलर जोड़े हैं. बताया जा रहा है कि, ये तीनों रंग हिमालय पर दिखने वाले नजारों से प्रेरित हैं. कंपनी का कहना है कि, ग्लेशियर ब्लू कलर को हिमालय के ठंडे ग्लेशियरों से लिया गया है. वहीं ड्यून ब्राउन रंग को नुब्रा घाटी और लद्दाख के टीलों से प्रेरित बताया जा रहा है. बंद हो चुका स्लीट पैटर्न फिर से वापस आ गया है. इसे स्लीट ब्लैक नाम के एक नए वर्जन में उतारा गया है.

Advertisement

अब 6 रंगों में मिलेगी ये हिमालयन बाइक:

ग्राहकों को अब हिमालयन बाइक 6 रंगों में मिलेंगी. तीन नए रंगों के साथ ये बाइक पाइन ग्रीन, ग्रेनाइट ब्लैक और ग्रेवल ग्रे में भी उपलब्ध होगी. वहीं, कंपनी ने ग्रेवल ग्रे, रॉकर रेड और लेक ब्लू शेड्स में इस बाइक को नहीं लाने का फैसला किया है. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी ने नया डिबोस्ड लोगो (Logo) दिया है, जो कि, ग्रिल सेक्शन और साइड पैनलिंग पर दिखता है. 

फीचर्स को लेकर क्या है अपडेट: 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये रखी गई है. वहीं ग्लेशियर ब्लू और स्लीक ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.23 लाख रुपये है. साथ ही ड्यून ब्राउन कलर में इस बाइक को खरीदने पर 2.22 लाख रुपये चुकाने होंगे. फिलहाल,  इस गाड़ी में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस बाइक में 411cc की क्षमता का, एयर कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है. 4 स्ट्रोक इंजन साथ ये वाहन इंजन 6,500 rpm पर 24.3 bhp का पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाले इस बाइक में ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , स्विचेबल रियर  ABS, हैजार्ड लैंप जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

इस बाइक में 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील दिया गया है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड हिमालयन के नए मॉडल पर भी काम कर रही है. जो कि 450cc के लिक्विड कूल्ड इंजन पर बेस्ड होगी. संभवत: ये गाड़ी अगले साल तक मार्केट में उतारी जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement