
Vayve Eva Solar Electric Car launched: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) का आज दूसरा दिन भी बेहद कमाल का रहा. पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने आज देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें इस कार में क्या ख़ास है-
इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप मॉडल को पिछले ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में इस कार के कई बदलाव किए हैं. इसकी चौड़ाई को बढ़ाया गया है साथ ही पीछे के टायर को भी रीपोजिशन किया गया है. जो केबिन स्पेस बढ़ाने में मदद करता है. स्टार्ट-अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि आपके रोजमर्रा की छोटी यात्राओं के परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है.
वेरिएंट्स और कीमत:
वेरिएंट | कीमत (रुपयों में एक्स-शोरूम) |
Nova | 3.25 लाख |
Stella | 3.99 लाख |
Vega | 4.49 लाख |
लुक और डिज़ाइन:
Vayve EVA में आगे की तरफ सिंगल सीट दिया गया है जो चालक के लिए है और पीछे की सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है, जिस पर एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है. ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है, जिस पर आप लैपटॉप इत्यादि रख सकते हैं. इस ड्राइविंग सीट 6-वे एड्जेस्टेबल है, इसके अलावा कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है.
कार की साइज:
कार की साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1150 मिमी, उंचाई 1590 मिमी और 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है. रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
कार का इंटीरियर:
एक छोटी कार होने के बावजूद इसके इंटीरियर में बेहतर स्पेस प्रदान करने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें एयर कंडिशन (AC) के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. इसका पैनारोमिक सनरूफ कार के इंटीरियर को ज्यादा स्पेसियश लुक देता है. जब आप कार के भीतर बैठते हैं तो आपको इसके छोटे होने का अहसास नहीं होता है.
ड्राइविंग रेंज:
ये एक प्लगइन इलेक्ट्रिक कार है और इसमें 14Kwh की क्षमता का (Li-iOn) बैटरी पैक दिया गया है. इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि, 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बैटरी के पावर को थोड़ा और बढ़ाता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
चार्जिंग:
इस कार को सिटी के भीतर छोटे राइड के लिए तैयार किया गया है. इस कार का कुल वजन 800 किलोग्राम है और ये अधिकतम 250 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. कार की बैटरी को सामान्य घरेलू (15A) सॉकेट से आसानी से चार्ज कर सकते हैं. घरेलु सॉकेट से फुल चार्ज होने में इसकी बैटरी को तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है, वहीं DC फास्ट चार्जर (CCS2) से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 45 मिनट का समय लगेगा.