scorecardresearch
 

VR हेडसेट पहन चला रहा था Tesla की कार, वीडियो देख अमेरिकी सरकार हो गई अलर्ट!

Tesla Driver Using VR Headset: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें टेस्ला कार चालक VR हेडसेट पहन कर वाहन चला रहा है. इस दौरान उसके हाथ भी स्टीयरिंग व्हील पर नहीं थें. इस वीडियो ने अमेरिकी सरकार के लिए एक अलार्म का काम किया है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, VR हेडसेट पहन कर कार चलाता शख्स.
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, VR हेडसेट पहन कर कार चलाता शख्स.

कारों की दुनिया तेजी से बदल रही है, दुनिया भर की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार एडवांस तकनीकी और फीचर्स पर काम कर रही है, ताकि मोबिलिटी को सुगम बनाया जा सके. लेकिन बीते दिनों अमेरिका की सड़क पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने अमेरिकी सरकार के लिए एक अलार्म का काम किया. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति अपनी आंखों पर Apple VR Headset पहने हुए टेस्ला की साइबर ट्रक चला रहा था. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, उक्त व्यक्ति Tesla की नई साइबर ट्रक को चला रहा है. इस दौरान उसने अपने आंखों पर एप्पल का वीआर (वर्चुअल रियल्टी) हेडसेट पहना हुआ है और हाथों से कुछ इशारे कर रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया और लोग सड़क पर चलने वाले दूसरों वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगें.

इस मामले में अमेरिकी सरकार में ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी पीट बटिगिएग (Pete Buttigieg) ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, वाहल चलाते समय चालकों को हर वक्त ध्यान देना चाहिए. उन्होनें अपने पोस्ट में कहा कि, "याद रहे, आज उपलब्ध सभी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के लिए आवश्यक है कि कार हर वक्त चालक के नियंत्रण में रहे और उसका ध्यान पूरी तरह से ड्राइविंग पर हो."

Advertisement

पीट बटिगिएग ने कहा कि, कार कंपनियों द्वारा टेक्नोलॉजी के लिए दिए जाने वाले नामों जैसे ऑटोपायलट, एडवांस ऑटोपायलट या सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल जैसे नामों पर न जाएं. इनका यह मतलब नहीं है कि, वाहन अपने आप सुरक्षित ठंग से चलेगा. एक सुरक्षित ड्राइविंग के लिए वाहन का कंट्रोल हर पल चालक के हाथों में होना चाहिए. 

बता दें कि, पिछले सप्ताह ही ऐप्पल का विज़न प्रो (Apple Vision Pro) लॉन्च किया गया था और यह बाहरी दुनिया के दृश्य के साथ थ्री-डायमेंशनल डिजिटल कंटेंट को ब्लेंड करते हुए वीआर हेडसेट के माध्यम से प्रदर्शित करता है. इस वीआर हेडसेट का प्रयोग वाहन चलाते वक्त कत्तई नहीं करना चाहिए. ऐसे ही कुछ और वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें टेस्ला कार चालक वीआर हेडसेट पहन कर कार चलाते हुए देखे जा रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement