scorecardresearch
 

Volkswagen Taigun आज होगी लॉन्च, जानें- कितनी हो सकती है कीमत!

Volkswagen India आज गुरुवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Taigun को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने लॉन्च से पहले नए Volkswagen Taigun को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसकी प्री-बुकिंग 18 अगस्त से चल रही है
  • हर महीने भारत में 5 से 6 हजार यूनिट्स बेचने का प्लान
  • कंपनी इसे पुणे के पास अपने चाकन प्लांट में बना रही

Volkswagen India आज गुरुवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Volkswagen Taigun को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने लॉन्च से पहले नए Volkswagen Taigun को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

वहीं अगर आप इस SUV को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की डीलरशिप या वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. Volkswagen की इस नई एसयूवी के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. वहीं इसकी प्री-बुकिंग 18 अगस्त से चल रही है. हाल ही में कंपनी ने बताया है कि Volkswagen Taigun को हर महीने भारत में 5 हजार से 6 हजार यूनिट्स की बिक्री का प्लान है. 

Volkswagen Taigun का लुक

Volkswagen Taigun का लुक काफी बोल्ड है. इसके फ्रंट ग्रिल पर क्रोम का क्लीन काम है और इसके बीच में कंपनी का नया लोगो है. वहीं इसमें एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप हैं जो दिन के समय चालू रहने के साथ-साथ बंद करने या लाइट की बीम कम करने के ऑप्शन के साथ आते हैं. Volkswagen Taigun को कंपनी ने अपनी India 2.0 स्ट्रैटजी के तहत तैयार किया है. ये जर्मन टेक्नोलॉजी और कंपनी के फेमस MBQ A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.

Advertisement

Volkswagen Taigun के बैक पर दी गई कंटीन्यूअस एलईडी टेल लाइट इसे सेगमेंट की और कारों के मुकाबले अलग लुक देती है. इसकी टेल लाइट C-Shaped है. वहीं इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील हैं जो इसके लुक को दमदार बनाते हैं. Volkswagen Taigun कंपनी के पूरी तरह भारत में बने कुछ प्रोडक्ट्स में से एक है. कंपनी इसे पुणे के पास अपने चाकन प्लांट में बना रही है.

मनोरंजन के साधन

अब अगर बात Volkswagen Taigun के इंटीरियर की जाए तो इसका केबिन काफी स्पेशियस है. ये कार वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay से कनेक्टेड फीचर्स ऑफर करती है. वहीं इसमें 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है और 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले. इस एसयूवी में आपको एंबियंस लाइटिंग भी मिलेगी.

Volkswagen Taigun का सिटिंग प्लान इसे खास बनाता है. पिछली सीट पर बनाई गई फ्लैट टनल टाइप की शेप बीच में बैठने वाली सवारी के लिए सफर को आरामदायक बनाती है. इसके अलावा टच कंट्रोल ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, बड़ी सनरूफ और स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील इसके इंटीरियर को एनहांस करता है.

Volkswagen में इंजन विकल्प

Volkswagen की इस SUV में TSI टेक्नॉलॉजी बेस्ड दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. ये ऑप्शन 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के हैं. ये क्रमश: 113bhp की मैक्सिमम पावर, 175 Nm का पीक टॉर्क और 148bhp की मैक्सिमम पावर एवं  250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं.

Advertisement

Volkswagen Taigun  का 1.0 लीटर पेट्रोल वैरिएंट 6 स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है. जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने कंपनी ने 6-स्पीड का मैनुअल और 7-स्पीड का DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया है. Volkswagen Taigun में सेफ्टी का ख्याल रखा गया है और 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं.
एसयूवी मार्केट में Volkswagen Taigun अपने सेगमेंट में कई स्टैबलिश ब्रांड को टक्कर देगी. इनमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector Plus के साथ-साथ Volkswagen की सिस्टर कंपनी की Skoda Kushaq भी शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement