scorecardresearch
 

इस कार का बंपर क्रेज, 2 घंटे में ही Booking Close, बिक गईं सभी गाड़ियां!

कंपनी ने इसकी बुकिंग बुधवार को 11 बजे शुरू की थी. इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर हो रही थी. बुकिंग फुल होने के बाद कंपनी ने बताया कि महज दो घंटे में Volvo XC40 Recharge की सभी यूनिट बिक गईं. कंपनी का दावा है कि यह किसी भी लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे कम समय में पूरा बिक जाने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
लग्जरी ईवी ने बनाए कई रिकॉर्ड
लग्जरी ईवी ने बनाए कई रिकॉर्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉल्वो ने इसी सप्ताह लॉन्च की लग्जरी ईवी
  • भारत में ही असेम्बल होगी वॉल्वो की ये कार

भारत में लग्जरी कारों का बाजार (Indian Luxury Car Market) तेजी से पैर पसार रहा है. इसका ताजा सबूत है वॉल्वो की हाल ही में लॉन्च कार Volvo XC40 Recharge. कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार (Luxury EV Car) को इसी सप्ताह गुरुवार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इसे भारतीय ग्राहकों से मिले बंपर रिस्पॉन्स का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बुकिंग शुरू होने के महज दो घंटे में ही साल 2022 के लिए इसकी सारी यूनिट बुक हो गईं.

Advertisement

सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल

वॉल्वो ने Volvo XC40 Recharge को भारतीय बाजार में 55.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Volvo XC40 Recharge Ex-Showroom Price) पर लॉन्च किया है. कंपनी ने साल 2022 के लिए 150 यूनिट को बुकिंग के लिए रखा था. बुकिंग खुलने के महज दो घंटे के भीतर कंपनी को 150 बुकिंग मिल गईं. कंपनी अपनी इस कार को भारत में ही असेम्बल कर रही है. इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे कम कीमत वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल बताया जा रहा है.

इस साल इतने यूनिट की डिलीवरी

कंपनी ने इसकी बुकिंग बुधवार को 11 बजे शुरू की थी. इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर हो रही थी. बुकिंग फुल होने के बाद कंपनी ने बताया कि महज दो घंटे में Volvo XC40 Recharge की सभी 150 यूनिट बिक गईं. कंपनी का दावा है कि यह किसी भी लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सबसे कम समय में पूरा बिक जाने का रिकॉर्ड है. कपंनी ने कहा कि वह साल 2022 के बाद की डिलीवरी के लिए बुकिंग लेना जारी रखने वाली है. कंपनी ने कहा कि शुरुआती 150 यूनिट की डिलीवरी इस साल के अंत तक कर ली जाएगी.

Advertisement

इस रणनीति से मिली कंपनी को मदद

वॉल्वो कार इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ने कहा, 'महज दो घंटे में डिलीवरी को मिले शानदार रिस्पॉन्स से वॉल्वो की कारों में लोगों के भरोसे का पता चलता है. अपने बिजनेस पाटर्नर की लोकेशंस पर कार को शोकेस करने और उन्हें उन शहरों में संभावित ग्राहकों को XC40 रिचार्ज ड्राइव करने का मौका देने की रणनीति से मदद मिली. इसने लोगों को कार खरीदने का निर्णय लेने में सहायता की.'

लग्जरी कार में दिए गए हैं ये फीचर्स

यह न सिर्फ सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, बल्कि देश की पहली लोकली असेम्बल्ड लग्जरी ईवी भी है. कंपनी इसे बेंगलुरू के पास स्थित Hoskote संयंत्र में असेम्बल करेगी. इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें Twon-motor सेट अप है, जो 408 bhp पावर और 660 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मोटर 78 kWh बैटरी पैक से पावर्ड है और सही परिस्थितियों में 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने में सक्षम है. यह कार 4.9 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी बैटरी 150KW फास्ट चार्जर की मदद से महज 28 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement