scorecardresearch
 

खूब भा रही लोगों को ये इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, एक साल में 2900% बढ़ी सेल

देश में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है. एक कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि उसकी सेल 2900% तक बढ़ गई है.

Advertisement
X
खूब भा रही लोगों को ये इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर
खूब भा रही लोगों को ये इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Joy e-Bikes ब्रांड नाम से बेचती है 2-व्हीलर्स
  • इस साल अब तक बेची 21,000 से ज्यादा गाड़ियां

इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी WardWizard Innovations & Mobility के लिए बीता साल काफी बढ़िया गया. कंपनी के इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स (EV) को लेकर इतना पसंद कर रहे हैं कि उसकी सेल में 2900% की ग्रोथ हुई है.

Advertisement

बनाती है Joy e-Bikes
कंपनी Joy e-Bikes ब्रांड नाम से अपने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल करती है. जनवरी 2022 में कंपनी ने कुल 3,951 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की सेल की. जबकि साल भर पहले कंपनी की सेल महज 129 यूनिट थी. इस तरह कंपनी की सेल में 2,963% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

बेची 21,000 से ज्यादा गाड़ियां
वित्त वर्ष 2021-22 में अभी तक कंपनी 21,327 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच चुकी है. उसके Wolf+, Gen Next Nanu+, Skyline, Hurricane मॉडल काफी पॉपुलर हैं. कंपनी के कुल 11 इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मॉडल बाजार में हैं.

बढ़ रही इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की सेल
अगर बीते कुछ महीनों को देखें तो लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल का क्रेज बढ़ा है. Ola Electric और Ather Energy जैसी कंपनियों की सेल में बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं Hero MotoCorp और Royal Enfield जैसी बाइक की सेल ग्रोथ गिर रही है. हालांकि अभी ये तुलना करना बेमानी होगा क्योंकि दोनों सेगमेंट की गाड़ियों की सेल होने वाली संख्या में बड़ा अंतर है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये लोगों के रूझान में आ रहे बदलाव को दर्शाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement