scorecardresearch
 

Wheelless Bicycle: इंजीनियर का कमाल! बना दी बिना 'पहियों' वाली साइकिल - Video

इंजीनियर और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव ने व्हीललेस (Wheeles Bicycle) साइकिल को तैयार किया है. इससे पहले भी वो कई अलग-अलग तरह के साइकिल बना चुके हैं, जिसमें चौकोर व्हील वाली साइकिल और तिकोने व्हील वाली साइकिल प्रमुख हैं.

Advertisement
X
बिना पहियों वाली साइकिल: Photo- The Q
बिना पहियों वाली साइकिल: Photo- The Q

'साइकिल', जिसे अंग्रेजी भाषा में 'Bicycle' भी कहा जाता है, यातायात के संसाधनों में सबसे प्रमुख और किफायती साधन माना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी साइकिल की कल्पना की है जिसमें पहिए ही न हों! आपको यह पढ़कर थोड़ा अटपटा लग सकता है कि, भला बिना पहियों की साइकिल कैसी होगी? लेकिन एक इंजीनियर ने अपने नए जुगाड़ से तकरीबन साइकिल की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है और एक ऐसी साइकिल का निर्माण किया है जिसमें पहिए ही नहीं हैं. 

Advertisement

आमतौर पर किसी भी साइकिल में दो पहिए, एक फ्रेम, एक सीट, पैडल और हैंडलबार होता है. इसमें भी सबकुछ है, बस नहीं है तो... 'पहिया'! आपको चौकोर और तिकोने पहियों वाली साइकिल तो याद होगी ही, जिसके बारे में हमने अपने पूर्व की रिपोर्टों में बताया था. अब उसी इंजीनियर और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव ने व्हीललेस (Wheeles Bicycle) साइकिल को तैयार किया है. 

Wheelless Bicycle

सर्गी गोर्डियेव अपने कल्पना के आधार पर अलग-अलग तरह के साइकिल बनाते रहते हैं और इन साइकिलों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया हो यूट्यूब पर भी अपलोड करते हैं. इस बार उन्होनें जो बिना पहियों वाली साइकिल बनाई है उनकी तकनीक भी काफी हद पिछली बार बनाए चौकोर व्हील वाले साइकिल पर ही बेस्ड है. जो कि रबर बेल्ट पर आगे बढ़ती है.  

कैसी बनाई बिना पहियों वाली साइकिल: 

Advertisement

हालाँकि इस साइकिल में पहिए नहीं हैं, फिर भी यह घूमने वाले कंपोनेंट्स पर निर्भर है जो इसे आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें व्हील बेल्ट के दो सेट का इस्तेमाल किया गया है. इंजीनियर ने रेगुलर साइकिल के चेन पर टायर के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर लगाए हैं, जो कि बिल्कुल आर्मी टैंक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले व्हील बेल्ट की याद दिलाता है. इस चेन-रबर बेल्ट को एक मैटल फ्रेम पर लगाया गया है, जिसमें पहले से ही गियर्स लगाए गए हैं.

Wheelless Bicycle

पैडल मारने पर जैसे-जैसे गियर्स घूमते हैं ठीक वैसे ही ये रबर-बेल्ट भी घूमता है और साइकिल आगे बढ़ती है. इस साइकिल को किसी आम साइकिल की ही तरह चलाया जा सकता है. हालांकि इसकी स्पीड रेगुलर साइकिल जितनी तेज नहीं है, लेकिन इस साइकिल के पहियों के पंचर का डर नहीं है. आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से इंजीनियर से ये साइकिल तैयार की है. 

Advertisement
Advertisement