scorecardresearch
 

कार को आखिर 'CAR' ही क्यों कहा जाता है? जानिए कहां से आया ये शब्द और क्या है इसकी कहानी

अंग्रेजी के 'CAR' शब्द का पहला उपयोग 1300 सदी के आसपास माना जाता है. लेकिन बदलते समय के साथ व्यवहारिक तौर पर प्रयोग में आने में इसे काफी वक्त लगा. वाहन (Vehicle) शब्द की उत्पत्ति का आधार भी काफी दिलचस्प है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Car
सांकेतिक तस्वीर: Car

यदि आप एक अंग्रेजी भाषा के जानकार हैं, तो आप निश्चित रूप से उन कई शब्दों के मूल और उनकी उत्पत्ति में भी रुचि रखते होंगे, जिनका हम आज आमतौर पर उपयोग करते हैं. कार के इतिहास की तरह, इस शब्द (CAR) की व्युत्पत्ति का किस्सा भी बेहद ही दिलचस्प है, जो कि समय के साथ बदलता गया और आज पूरी दुनिया एक चारपहिया वाहन को 'कार' कहकर संबोधित करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर इस शब्द के पीछे की कहानी क्या है? आखिर कैसे ये शब्द एक वाहन के लिए प्रयोगिक तौर पर चलन में आया. 

Advertisement

हम जब भी 'कार' शब्द बोलते, लिखते या सुनते हैं तो हमारे जेहन में चार पहियों वाले एक वाहन की छवि अपने आप ही आ जाती है. हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिएं कि, कार के इतिहास की शुरुआत भाप से चलने वाले वाहन से होती है, तब से कई लोगों ने इस मूल विचार पर काम किया है और आखिरकार इसे उस रूप में आकार दिया है जैसा कि आज हम उसे देख पाते हैं. समय के साथ स्वरूप बदला, भाप से चलने वाले इंजन ने ईंधन से चलने वाले इंजन का रूप लिया और आज यह इलेक्ट्रिक मोटर और सोलर पैनल तक पहुंच चुका है. 

बहरहाल, कार शब्द की व्युत्पत्ति को लेकर इतिहास खंगालने से पता चलता है कि यह लैटिन शब्द कैरस (Carrus) या कैरम (Carrum) से लिया गया था, जिसका अर्थ होता है पहियों वाला वाहन. आपको बता दें कि, वाहन (Vehicle) शब्द की उत्पत्ति भी लैटिन में ही हुई है. लैटिन शब्द वेहिकुलम (Vehiculum) ही अंग्रेजी में व्हीकल या हिंदी में वाहन बन गया. लैटिन में, कैरस का अर्थ वैगन, चार पहियों वाले सामान गाड़ी, कार्टलोड या वैगनलोड होता है. ये सभी अर्थ इशारा करते हैं कि कार का अंग्रेजी में क्या मतलब होता है. 

Advertisement
Car
Car

हालांकि, मध्ययुगीन काल में, कैरस का उपयोग वजन की इकाई के रूप में भी किया जाता था. कार शब्द को रोमानियाई में कैरस के ही एक रूप में भी वर्गीकृत किया गया है. कैरस के लैटिन में भी दो वैकल्पिक रूप हैं; अर्थात् कैरम और चार्रस. कैरस की व्युत्पत्ति का पता गॉलिश मूल से लगाया जा सकता है. यह गॉलिश कर्रोस और प्रोटो-सेल्टिक कैरोस से प्राप्त किया हुआ माना जाता है, जिसका अर्थ होता है रथ या वैगन. दरअसल, गॉलिश भाषा ब्रायथोइक लैंग्वेज की एक शाखा है और इसमें कार (Karr) शब्द का भी प्रयोग देखने को मिलता है.

अंग्रेजी भाषा पर लैटिन का बहुत अधिक प्रभाव देखा जाता है इसलिए कई शब्दों का मूल लैटिन है. कैरस एक अप्रचलित शब्द है, जिससे यह साफ है कि यह शब्द अब उपयोग में नहीं है, लेकिन यह जिस चीज को संदर्भित करता है वह अभी भी मौजूद है, अर्थात कार या ऑटोमोबाइल. प्रारंभ में, अंग्रेजी में एक शब्द है (Cart) जिसका अर्थ होता है घोड़ा-गाड़ी या बग्घी. हालांकि इस बात का पता नहीं चलता है कि, "कार्ट" शब्द कहाँ से आया है. यह पुराने नॉर्स शब्द "कार्ट" या पुराने अंग्रेजी शब्द "कार्टर" से आया हो सकता है. वहीं, "कार्ट" और "कार" के बीच का कोई संबंध है या नहीं इस बात का कोई निश्चित जवाब नहीं मिलता है. अंग्रेजी में इसका पहला उपयोग 1300 सदी के आसपास माना जाता है.  

चीन में बना था पहला वाहन: 

Advertisement

दुनिया में भाप से चलने वाला वाहन 1672 के आसपास चीन में जेसुइट मिशन के एक फ्लेमिश सदस्य फर्डिनेंड वर्बेस्ट द्वारा डिजाइन किया गया था. यह कांग्सी सम्राट के लिए एक टॉय प्रोटोटाइप के तौर पर तैयार किया गया था, जिसका आकार बेहद छोटा था और ये किसी यात्री या ड्राइवर को ढ़ोने में असमर्थ था. यह 65-सेंटीमीटर लंबा (26 इंच) एक स्केल-मॉडल था. हालांकि, यह निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है कि वर्बेस्ट का मॉडल सफलतापूर्वक चलाया गया था या नहीं.
 

Car
Mercedes Benz

दुनिया की पहली कार: 

जर्मन इंजीनियर कार्ल फ्रेडरिक बेंज द्वारा 1885 में निर्मित बेंज पेटेंट-मोटरवेगन ("पेटेंट मोटरकार") को व्यापक रूप से दुनिया का पहला प्रैक्टिकल मॉर्डन कारा माना जाता है. प्रोडक्शन लेवल तक पहुंचने वाली ये दुनिया की पहली कार थी. इसे 1886 में पेटेंट और प्रदर्शित किया गया था, बताया जाता है कि इस कार के निर्माण में उस वक्त तकरीबन 150 अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थें.

Advertisement
Advertisement