scorecardresearch
 

Car's Windshield Use: कार के विंडशील्ड पर इसलिए होते हैं 'ब्लैक डॉट्स', जानिए क्यों है ये जरूरी

बेहद कम लोग कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन ब्लैक डॉट्स की अहमियत के बारे में जानते हैं. यदि आपको लगता है कि ये सिर्फ एक डिजाइन है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले ये छोटे ब्लैक डॉट्स बेहद ही जरूरी होते हैं.

Advertisement
X
Car windshield black dots
Car windshield black dots

कार में दिखने वाले कई फीचर्स और तकनीक से आप वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कार के विंडशील्ड( Windshield) पर दिए जाने वाले छोटे ब्लैक डॉट्स(Black dots) पर गौर किया है. बेहद कम लोग कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन ब्लैक डॉट्स की अहमियत के बारे में जानते हैं. यदि आपको लगता है कि ये सिर्फ एक डिजाइन है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले ये छोटे ब्लैक डॉट्स बेहद ही जरूरी होते हैं. तो आइये जानते हैं, क्या है इन ब्लैक डॉट्स की उपयोगिता-

Advertisement

> कार के विंडशील्ड पर दिखने वाले इन डॉट्स को फ्रिट्स (Windshield Frits) कहते हैं. ये छोटे काले डॉट्स विंडशील्ड को एक निश्चित जगह पर रखने में मदद करते हैं. ये ब्लैक डॉट्स कार की गति के दौरान विंडशील्ड को डिस्लोकेट होने से रोकते हैं. फ्रिट्स के बिना, विंडशील्ड ढीली हो सकती है और फ्रेम से बाहर गिर सकती है. 

>इस ब्लैक डॉट्स की वजह से कार का लुक भी बहुत शानदार नजर आने लगता है. ये डॉट्स तेज धूप होने पर भी कार के भीतर तापमान को कम करने में मदद करते हैं. ये कांच और ग्लू (एड्हेसिव) के बीच एक मजबूत ग्रिप का काम करते हैं. ये विंड शील्ड और विंडो ग्लास एक दूसरे से चिपके रहते हैं.

सूरज की रोशनी के चलते ग्लू के खराब होने की संभावनाएं बनती हैं. ये तेज धूप में भी ग्लू के पिघलने की आशंका को भी खत्म कर देते हैं. ग्लू सही-सलामत होने पर विंडशील्ड और विंडो ग्लॉस अपनी जगह पर मजबूती से चिपके रहते हैं.

Advertisement

अगर काले डॉट्स कम होने लगे हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए. इसके बिना, कांच ढीला हो सकता है और फ्रेम से बाहर गिर सकता है. हालांकि, ऐसा होता नहीं है, लेकिन किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए इसको जरूर बदल दें.

यदि ये ब्लैक डॉट्स खराब हो गए हैं या धीमें-धीमें फेड हो रहे हैं, तो आपको अपनी पूरी विंडशील्ड को बदलने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अगर कांच में दरार है तो अपनी विंडशील्ड को बदलने का समय आ गया है. इसके लिए नजदीकी सर्विस सेंटर पर संपर्क करें.

 

Advertisement
Advertisement