
देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में New Alto K10 उतार दिया है. ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी ने 2020 में ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, और अब इसे अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है.
दरअसल, मारुति सुजुकी ने 18 अगस्त को नई ऑल्टो लॉन्च की. इस मौके पर कंपनी के Sales & Marketing हेड शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने बताया कि ग्राहकों को नई ऑल्टो बेहद पसंद आने वाली है. उन्होंने कहा कि भले ही लोग अब SUV की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन अभी भी एंट्री लेवल पर Alto का दबदबा कायम है.
उन्होंने बताया कि अब 43 लाख से ज्यादा ग्राहक Alto खरीद चुके हैं, जो इसकी कामयाबी बताने के लिए काफी है. लॉन्चिंग के मौके पर हमने शशांक श्रीवास्तव से पूछा कि एंट्री लेवल सेगमेंट में कई गाड़ियां आज की तारीख में मौजूद हैं, फिर लोग New Alto K10 को ही क्यों खरीदें? उन्होंने इसकी 5 खासियतें बताईं.
1. स्पेस (Space)
मारुति सुजुकी इंडिया के Sales & Marketing हेड शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि पहली खासियत यह है कि पुरानी K10 के मुकाबले इसमें स्पेस (Space) ज्यादा है. Boot space की बात करें तो New ऑल्टो में 214 litre है, जबकि पुरानी ऑल्टो में 177 litre था. हालांकि नई ऑल्टो लंबाई में पुरानी ऑल्टो से कम है. New Alto की Length-3530 mm है. जबकि पुरानी ऑल्टो 3545 mm की है. दोनों की चौड़ाई बराबर यानी 1490 mm है, हाइट (Height), Wheelbase में भी नई ऑल्टो बाजी मार ले जाती है.
2. माइलेज में दमदार (Fuel Efficiency)
मारुति सुजुकी की मानें तो नई ऑल्टो ज्यादा माइलेज देगी. पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km/l माइलेज देती है. जबकि नई वाली ऑल्टो को लेकर कंपनी 24.90km/l माइलेज का दावा कर रही है.
3. डिजाइन (Design)
कंपनी का कहना है कि New Alto बेहद आकर्षक है और हर उम्र के लोगों को यह कार पसंद आने वाली है. कार की हाइट थोड़ी ज्यादा है, जिससे गाड़ी का लुक निखर कर आता है. साथ ही फ्रंट ग्रिल और फ्रंट लाइट नया दिया गया है. इसके अलावा बैक साइड में लुक को थोड़ा स्पोर्टी रखा गया है, बैक लाइट भी अपडेटेड है.
4. इंजन (Engine)
नई 2022 ऑल्टो K10 में सेलेरियो और एस-प्रेसो जैसी कारों में मिलने वाला एक 1.0L K10C इंजन दिया गया है. पुरानी ऑल्टो में 1.0L K10B पेट्रोल इंजन है. नई ऑल्टो 65.7 hp की पावर जेनरेट करती है, जबकि पुरानी 67 hp की पावर जेनरेट करती है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार का यह नया वर्जन कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है.
5. हाईटेक फीचर्स (Hightech Features)
कंपनी में कम कीमत कई हाईटेक फीचर्स नई ऑल्टो में जोड़े हैं. ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है. इसके अलावा इस नई कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है.
बता दें, Maruti Suzuki ने New Alto K10 को 3.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर लॉन्च की है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है. वहीं पुरानी Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है.