scorecardresearch
 

इस देश में 11,000 तक के मिल रहे Maruti WagonR के स्पेयर पार्ट्स, आखिर क्या है वजह?

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti WagonR के एक स्पेयर पार्ट्स की कीमत भी 11,000 रुपये हो सकती है. ऐसा आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, लेकिन एक देश ऐसा है जहां ये अभी हकीकत है...

Advertisement
X
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है WagonR
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है WagonR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइड मिरर की सबसे ज्यादा मांग
  • 4 साल में बिकी 30,000 गाड़ियां

भारत दुनिया के कई देशों को कारों का निर्यात करता है.  Maruti Suzuki की हैचबैक कार Maruti WagonR के दीवाने ना हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी बहुत हैं. लेकिन आपने कभी नहीं सोचा होगा कि इस कार के एक छोटे से स्पेयर पार्ट के लिए आपको 11,000 रुपये तक चुकाने होंगे.

Advertisement

साइड मिरर की भारी डिमांड

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में मारुति की इस कार की बड़ी डिमांड है. लेकिन इन दिनों यहां इसके स्पेयर पार्ट्स की काफी शॉर्टेज है और सबसे ज्यादा मांग कार के साइड मिरर की है,

वेस्टर्न प्रोविंस में स्पेयर पार्ट्स के एक दुकानदार के हवाले से एजेंसी ने खबर दी है कि ‘हर कोई Maruti WagonR के पार्ट्स खोज रहा है. इसके साइड मिरर की कीमत 11,000 रुपये (करीब 30,000 श्रीलंकाई रुपये) तक हो गई है.’

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बड़े स्पेयर पार्ट डीलर देश के वेस्टर्न प्रोविंस अन्य प्रांतों में इनकी सप्लाई करते हैं. लेकिन पार्ट्स की पूरी सप्लाई इन तक भी नहीं हो पा रही है.

Maruti WagonR की बिकी 30,000 यूनिट

मारुति वैगनआर जनवरी में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन श्रीलंका में भी इसकी अच्छी मांग है. बीते 4 साल में इसकी श्रीलंका में 30,000 से ज्यादा इकाई बिकी हैं. श्रीलंका में एक सेकेंड हैंड Maruti WagonR की कीमत भी आमतौर पर 10.32 लाख रुपये होती है.  जबकि अभी ये कीमत 18.55 लाख रुपये तक पहुंच गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement