scorecardresearch
 

लद्दाख में है दुनिया का सबसे ऊंचा EV शोरूम, मिलते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर!

लद्दाख में देश और दुनिया की ना सिर्फ सबसे ऊंची सड़कें हैं. बल्कि इस इलाके में बने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और EV शोरूम भी दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बने अपनी तरह के पहले चार्जिंग स्टेशन और शोरूम हैं. पढ़ें ये खबर...

Advertisement
X
मिलते हैं Greta इलेक्ट्रिक स्कूटर
मिलते हैं Greta इलेक्ट्रिक स्कूटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने पिछले साल शुरू किया शोरूम
  • मिलते हैं 100km तक की रेंज वाले ई-स्कूटर
  • मनाली-लेह हाईवे पर खुले EV चार्जिंग स्टेशन

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को लेकर किसी तरह के पशोपेश में हैं, तो हम आपको बता दें अब इनकी मांग लद्दाख जैसे इलाके तक में हैं. यहां देश ही नहीं दुनिया का पहला सबसे ऊंचाई पर बना इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम है, जहां Greta ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं.

Advertisement

मिलती है 100 KM तक की रेंज

लद्दाख के सबसे बड़े शहर लेह में दुनिया का पहला हाई-एल्टीट्यूड ईवी शोरूम खोलने का काम ईवी स्टार्टअप कंपनी राज इलेक्ट्रोमोटिव ने किया है. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला सबसे ऊंचाई पर बना EV शोरूम है. इसे कंपनी ने पिछले साल ही शुरू किया है. कंपनी Greta Harper, Harper ZX, Greta EVespa और Greta Glide नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है.

लेह में है दुनिया का सबसे ऊंचा EV शोरूम
लेह में है दुनिया का सबसे ऊंचा EV शोरूम

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के V1, V2, V2+, V3 और V3+ वैरिएंट आते हैं. इनमें सिंगल चार्ज में सबसे कम 50 KM की रेंज V1 वैरिएंट के स्कूटर और सबसे अधिक 100KM तक की रेंज V3+ वैरिएंट में मिलती है. इन स्कूटर की कीमत 73,066 रुपये से शुरू होकर 92,231 रुपये तक है.

Advertisement

सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

दुनिया का सबसे ऊंचा EV शोरूम खुलने से पहले मनाली-लेह हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Shuchi Anant Virya 18 EV Charging Station लगा चुकी है. इन 18 में से 15 चार्जिंग पॉइंट ऐसे हैं,जो समुद्रतल से 10,000 से 14,000 फीट की ऊंचाई पर हैं. इस तरह ये दुनिया के सबसे ऊंचे चार्जिंग स्टेशनों में से एक हैं. 

जबकि दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड EV Charging Station स्पीति वैली (Spiti Valley) के काज़ा में पुणे की स्टार्टअप कंपनी goEgoNetwork ने शुरू किया था. ये दुनिया का पहला सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (World's Highest EV Charging Station) है. ये समुद्रतल से 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement