scorecardresearch
 

Xpeng AeroHT: सड़क पर चलती कार बन जाएगी एयरक्रॉफ्ट! पेश हुई हवा में उड़ने वाली Flying Car, जल्द शुरू होगी बुकिंग

चीनी कंपनी Xpeng AeroHT को लो-एल्टीट्यूड एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में पिछले 10 सालों का अनुभव है. इस बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में कंपनी ने अपनी फ्लाइंग कार (Flying Car) का डेमो भी दिया है. ये न केवल एक कॉन्सेप्ट है बल्कि कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन और बुकिंग भी शुरू करने वाली है.

Advertisement
X
Xpeng AeroHT Flying Car
Xpeng AeroHT Flying Car

Xpeng AeroHT Flying Car: अमेरिका के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में एक से बढ़कर एक नए कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया जा रहा है. इसी बीच चीन की प्रमुख टेक कंपनी XPENG ने भी अपने फ्लाइंग कार XPENG AEROHT को पेश किया है. स्टेज पर आते ही हवा में उड़ने वाली इस कार ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया. दिलचस्प बात ये है कि, ये कोई आम कॉन्सेप्ट व्हीकल नहीं है, जिसे सिर्फ ब्रांडिंग या प्रमोशन के लिए शोकेस किया गया हो, बल्कि कंपनी इस मॉड्यूलर फ्लाइंग कार को लेकर गंभीर है.

कंपनी का कहना है कि, इस साल के अंत इस फ्लाइंग कार की ऑफिशियल बुकिंग चीन में शुरू कर दी जाएगी और साल 2025 तक इसकी डिलीवरी शुरू करने की भी योजना है. 2025 के अंत तक यूजर इस फ्लाइंग कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. एशिया की सबसे बड़ी फ्लाइंग कार कंपनी XPENG का दावा है कि, ये नया कॉन्सेप्ट ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य बदल कर रख देगी.

Xpeng AeroHT Flying Car

कैसी है ये फ्लाइंग कार: 

जैसा कि कंपनी ने बताया कि, इस फ्लाइंग कार के डिज़ाइन को दो हिस्सों में बांटा गया है, जो कि इसे जमीन पर दौड़ने के साथ ही हवा में भी उड़ने की सुविधा प्रदान करता है. ये एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट (eVTOL) है, जिसे बड़े ही आसानी से एक कार की तरह सड़क पर भी चल सकता है और जरूरत पड़ने पर इसे एक एयरक्रॉफ्ट की तरह हवा में भी उड़ाया जा सकता है. 

Advertisement

Xpeng AeroHT का मैकेनिज़्म दो पार्ट में विभाजित किया गया है, जिसे टेरेस्ट्रियल और एरियल मोड्स में स्विच किया जा सकता है. इसकी एयर मॉड्यूल फेसिलिटी इसे किसी हेलिकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेक-ऑफ करने में मदद करती है, जबकि ग्राउंड मॉड्यूल इसे सड़क पर ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन के तौर पर ऑपरेट करने के लिए आसान बनाता है. इस 'लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर' का टार्गेट जमीन से हवा तक इंसानी ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाना है.

इमरजेंसी में भी होगी कारगर: 

कंपनी ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2024 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की है कि, 'लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर' को इस तरह से डेवलप किया है कि, इसका इस्तेमाल प्राइवेट और पब्लिक दोनों क्षेत्रों में किया जा सकता है. इसे एक व्यक्तिगत निजी वाहन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ इसका का इस्तेमाल आपात स्थिति में इमरजेंसी सेवाओं, रेस्क्यू ऑपरेशन इत्यादि में भी किया जा सकता है. कंपनी ने इसका लाइव डेमो भी दिया. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने इस वाहन का डेमो चीन के बाहर कहीं दिया है.

Flying Car

ये कंपनी XPENG MOTORS का सहयोगी कंपनी है और लो-एल्टीट्यूड एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में पिछले 10 सालों से शानदार काम कर रही है. उड़ने वाली कारों को महल एक कल्पना के कवर से बाहर निकालकर वास्तविकता तक ले जाने की दौड़ में XPENG AEROHT अपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग फ्लाइंग कार और इसके मॉड्यूलर 'लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर' दोनों को हवा की सैर कराने के लिए डिज़ाइन किया है.

Advertisement

प्रोडक्शन के लिए तैयार:

कंपनी का कहना है कि, लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर ही फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन है. यह महज एक कॉन्सेप्ट को पेश करने जैसा नहीं है, बल्कि एक सच्चा ठोस कदम है. कड़े रिसर्च और डेवलपमेंट के सभी स्टेज को पार करने के बाद, यह मॉड्यूलर फ्लाइंग कार अब बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है. हालांकि, फाइनल डिज़ाइन अभी भी डेवलपमेंट मोड में है, लेकिन इसका मैकेनिज़्म बेहद ही शानदार होगा.

ग्राउंड मॉड्यूल फीचर्स: 

  • इसमें 4-5 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था है.
  • रेंज बढ़ाने वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
  • तीन एक्सल, 6 व्हील कॉन्फिगरेशन
  • ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम
  • रियर व्हील स्टीयरिंग व्हील

एयर मॉड्यूल फीचर्स:

  • वर्टिकल टेक-ऑफ और लो-एल्टीट्यूड (कम उंचाई) पर उड़ने की क्षमता
  • फुली इलेक्ट्रिक पायलेटेड एयरक्रॉफ्ट
  • जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
  • मैनुअल और ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड्स
  • 270 डिग्री पैनोरेमिक टू-पर्सन कॉकपिट


ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कार को शोकेस किया है. इसी इवेंट में हुंडई ने भी अपनी फ्लाइंग कार टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाया है. इसके अलावा ALEF Model A को भी पिछले साल पेश किया गया है. हवा में उड़ने की ख्वाहिश का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि, इस साल अप्रैल-2024 में यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में दुनिया की पहली फ्लाइंग कार रेस आयोजित होने जा रही है, जो कि एक ऑटोनॉमस (बिना ड्राइवरों के) कार रेस होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement