scorecardresearch
 

Yamaha FZ-S Fi Hybrid: खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हो गई देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल, कीमत है इतनी

Yamaha FZ-S Fi Hybrid: यामहा ने देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल को आज बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. मूल रूप से FZ-S Fi पर ही बेस्ड मॉडल है, लेकिन कंपनी ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म और तकनीकी में कुछ बदलाव किया है.

Advertisement
X
Yamaha FZ-S Fi Hybrid Motorcycle Launched in India
Yamaha FZ-S Fi Hybrid Motorcycle Launched in India

प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल Yamaha FZ-S Fi Hybrid को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,44,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

Advertisement

कैसी है ये हाइब्रिड मोटरसाइकिल-

बता दें कि, यामाहा के इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल का इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था. कंपनी पहले से ही देश में हाइब्रिड स्कूटर की बिक्री करती है. कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही स्टाइलिश डिज़ाइन दिया है. हालांकि देखने में ये काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसी ही है. लेकिन इसमें इंटिग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल शामिल किए गए हैं, इसके अलावा बाइक के एयरोडायनमिकी को भी बेहतर बनाया गया है.

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Motorcycle

कंपनी ने इस बाइक में 149 सीसी की क्षमता का ब्लू-कोर इंजन का इस्तेमाल किया है. जो नए OBD-2B मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. ये इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) जैसी तकनीकी से लैस है. कंपनी का दावा है कि, ये तकनीक साइलेंट स्टार्ट और बैटरी-असिस्ट एक्जेलरेशन को इंजन के बंद होने की स्थिति में भी केवल क्लच रिलीज करने मात्र से बाइक को फिर से स्टार्ट करने में मदद करती हैं. इसके अलावा बाइक का माइलेज भी पहले से और बेहतर होगा.

Advertisement

बाइक की साइज:
 

लंबाई 2,000 मिमी
चौड़ाई 780 मिमी
ऊंचाई 1,080 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस   165 मिमी
कुल वजन   138 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई 790 मिमी
व्हीलबेस 1,330 मिमी

मिलते हैं ये फीचर्स: 

FZ-S Fi Hybrid में कंपनी ने 4.2 इंच का फुली कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसे यूजर अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को Y-Connect मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसमतें टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन, गूगल मैप, रियल टाइम डायरेक्शन, नेविगेशन इंडेक्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Motorcycle

कंपनी का कहना है कि, लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाने के लिए हैंडलबार के पोजिशन में बदलाव किया गया है. इसके अलावा हैंडलबार पर स्विच को भी रिपोजिशन किया गया है. आराम और उपयोग में आसानी को प्राथमिकता देने के लिए हॉर्न स्विच को रिपोजिशन किया गया है. फ्यूल टैंक में अब एयरप्लेन स्टाइल फ्यूल कैप दिया गया है. ये बाइक कुल दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे कलर का ऑप्शन मिलता है.

हार्डवेयर पर एक नजर:

13 लीटर के फ्यूल टैंक वाली इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इसके फ्रंट 282 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं पिछले हिस्से में ब्रेकिंग ड्यूटी ड्रम ब्रेक पर है. दोनों सिरों पर 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement