scorecardresearch
 

आ रही है आपके डैडी के जमाने की बाइक, Yezdi का टीजर शेयर कर बोले आनंद महिंद्रा- जब इरादा ही...

Yezdi Bike इसी महीने बड़ा धमाका करने जा रही है. लॉन्च से पहले इसका टीजर सामने आया है. आपके ‘डैडी’ के जमाने की ये ऑफ-रोड मोटरसाइकिल बहुत जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है.

Advertisement
X
Yezdi Bike का टीजर लॉन्च
Yezdi Bike का टीजर लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
  • पहली Yezdi में होगा 334cc का इंजन

Yezdi Bike इसी महीने बड़ा धमाका करने जा रही है. लॉन्च से पहले इसका टीजर सामने आया है. आपके ‘डैडी’ के जमाने की ये ऑफ-रोड मोटरसाइकिल बहुत जल्द इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाली है.

Advertisement

‘जब इरादा ही चिढ़ाने का हो...’

महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने Yezdi Bike का टीजर शेयर किया है. उन्होंने किया, ‘‘कोई कमेंट क्यों करना, जब इरादा ही चिढ़ाने का हो...?’’

टीजर में Yezdi Bike की लॉन्च डेट भी बताई गई है. इतना ही नहीं येज्दी बाइक को री-लॉन्च करने जा रही कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classics Legends) के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.

13 जनवरी को दिखेगी Yezdi Bike
Jawa Motorcycle के बाद क्लासिक लीजेंड्स ने बीते दौर के आईकॉनिक ब्रांड रहे Yezdi Bikes में नई जान-फूंकने का मन बनाया है. कंपनी Yezdi ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल Yezdi Roadking ADV इंडियन मार्केट में 13 जनवरी 2021 को लॉन्च करने वाली है.

Yezdi Roadking ADV में स्पोर्ट बाइक के कई फीचर होंगे. वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अच्छे सस्पेंशन होंगे. इसके अलावा इसमें एडवेंचर बाइकिंग का लुत्फ उठाने वालों के लिए दो हिस्सों में बंटी ऊंची सीट भी हो सकती है. इसमें 334cc का इंजन हो सकता है. ये इंजन इससे पहले Jawa Perak में आ चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement