scorecardresearch
 
Advertisement

अब Chip बिगाड़ने लगा Festive Season का रंग, ग्राहक नहीं खरीद पा रहे मनपसंद कार!

अब Chip बिगाड़ने लगा Festive Season का रंग, ग्राहक नहीं खरीद पा रहे मनपसंद कार!

सेमीकंडक्टर संकट अब फेस्टिव सीजन (Festive Season) पर गहराने लगा है. चिप (Chip) की कमी की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है, जिससे अब ऑटोमोबाइल्स कंपनियां डीलरों को वाहनों की सप्लाई सुनिश्चित नहीं कर पा रही हैं. वाहनों की Supply में दिक्कत की वजह से इस त्योहारी season में डीलरों को भारी नुकसान होने का अंदेशा है. वाहन डीलरों के संघों के महासंघ (FADA) के अध्यक्ष Vinkesh Gulati का कहना है कि Chip का संकट अभी भी जारी है. ऐसे में विनिर्माताओं को उत्पादन के मुद्दों से जूझना पड़ रहा है, वे अपने डीलरों को सही समय पर डिलीवरी नहीं दे पा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement