Delhi Government ने राजधानी में 10-year-old diesel vehicles का registration रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को चलाते रहना चाहते हैं तो आप उसे electric vehicle में convert कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन गाड़ियों को electric vehicle कैसे बनाया जा सकता है और इस पर कितना खर्च आता है? दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक जिन diesel vehicles के registration को 10 साल पूरे हो चुके हैं या 1 January 2022 को पूरे होने जा रहे हैं, उनके लिए सरकार एक No Objection Certificate यानि NOC जारी करेगी. इसके आधार पर इन गाड़ियों को दूसरे राज्यों में फिर से रजिस्टर कराया जा सकता है. हालांकि जिन राज्यों में इनके दोबारा रजिस्ट्रेशन पर प्रतिबंध है उनके लिए ये NOC जारी नहीं की जाएगी. वहीं सरकार ने अपने आदेश में इन गाड़ियों को electric में convert कराने का ऑप्शन दिया है.