आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हेकिल गाड़ियों का ही है. ये पॉल्यूशन भी कंट्रोल करता है और इंडियन इकोनॉमी के लिए बेहतर भी है. ऐसे में हमारे सामने कई सारे इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन्स हैं. हैचबैक, सेडान, लक्जरी, सभी तरह की गाड़ियां हमारे पास मौजूद हैं, लेकिन एक सेक्शन हैं जो अब भी अछूता था, वो है MPV सेक्शन, यानी की मल्टी पर्पज व्हीकल सेक्शन. लेकीन एक कंपनी ने इसका भी हल ढूंढ निकाला और एक नई इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च करने वाला है जो इनोवा जितनी बड़ी होगी और एक सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर तक चल सकेगी. इससे भी अच्छी न्यूज है इस कार की खासियत. देखें ये रिपोर्ट.