मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इनिवेस्टर्स समिट जारी है. इस समिट में 6 करोड़ की Ferrari 488 शोकेस की गई है. 492 हॉर्सपॉवर के साथ इस गाड़ी की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है. दरअसल, फेरारी 488 ऐरोडायनामिक डिजाइन होने के साथ ही बेहद सुरक्षित मानी जाती है. देखें.