scorecardresearch
 
Advertisement

Ford भारत से समेट रही कारोबार, जान‍िए पीछे की वजह और बाजार पर असर

Ford भारत से समेट रही कारोबार, जान‍िए पीछे की वजह और बाजार पर असर

दुन‍िया की नामी ऑटोमोबाइल कंपन‍ियों में शाम‍िल फोर्ड (Ford India) ने भी भारत से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी कर ली है. अमेरिकी कंपनी फोर्ड से पहले पिछले पांच साल के भीतर भारत से फिएट, मान (MAN), पोलारिस, जनरल मोटर्स GM), यूनाइटेड मोटर्स (UM) मोटरसाइकिल्स और हार्ले डेविडसन जैसी द‍िग्गज ऑटो कंपनियां जा चुकी हैं. भारत से कारोबार समेटने वालों में तीन अमेरिकी कंपनियां हैं. कंपनियों के कारोबार बंद होने की अपनी अलग-अलग वजहें सामने आई हैं. फोर्ड को भी भारत में अपनी दोनों फैक्ट्री बंद करनी पड़ रही हैं. क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं.

Advertisement
Advertisement