इस समय दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में इंडिया ऑटो एक्पो का आयोजन हो रहा है, जिसमें कई आधुनिक और नई गाड़ियों को लॉन्च किया गया है. लेकिन इनमें भी जिस कार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है Hyundai की आयनिक 5. ये इलेक्ट्रिक कार 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. देखें वीडियो.
Auto Expo 2023 has featured many future technologies and green energy vehicles. The show being organized in Greater Noida is in the news for showcasing unique cars. But Hyundai ionic 5 is the car now the talk of the town has grabbed viewers' eyes. Watch the full report.