ऑटो इंडस्ट्री में सबसे मुश्किल और महत्वाकांक्षी काम किसी Supercar प्रोजेक्ट पर काम करना होता है. लेकिन Bengaluru की एक Startup Mean Metal Motors यानि MMM इससे भी आगे चली गई और उसने इंडिया की पहली Electric Supercar तैयार की है. इस StartUp ने India की पहली Electric SuperCar तैयार की है. इस कार में इतनी खूबियां हैं कि आप गिनते ही रह जाएंगे.जानें इस कार के सुपर फीचर, स्पीड, माइलेज, लुक और प्राइस जैसी कई खासियत