भारत में BS-6 Norms लागू होने के बाद से ऑटोमोबाइल कंपनियां डीजल कारें कम ही बना रही हैं. वहीं ये देखा गया है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी महंगे होने से लोग कार-बाइक खरीदने से पहले माइलेज पर काफी ध्यान देते हैं. हालांकि ऑटो एक्सपर्ट वाहन खरीदते वक्त माइलेज का ध्यान रखने के साथ ही दूसरे कई पहलुओं पर भी फोकस करने की सलाह देते हैं. लेकिन लोग माइलेज के चक्कर में डीजल कारें खरीदते हैं. लेकिन क्या केवल माइलेज देखकर वाहन खरीदना चाहिए. आइए हम आपको बतलाते हैं, केवल माइलेज देखकर कार-बाइक क्यों नहीं चााहिए खरीदना.