scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में मुकेश अंबानी समेत केवल 4 लोगों के पास है Tesla कार, जानि‍ए खास‍ियत

भारत में मुकेश अंबानी समेत केवल 4 लोगों के पास है Tesla कार, जानि‍ए खास‍ियत

सबसे रईस इंसान Elon Musk की कंपनी Tesla की कार का भारत में लंबे समय से इंतजार चल रहा है. पिछले साल जनवरी में भारत में टेस्ला का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब तक लॉन्चिंग को लेकर स्थितियां साफ नहीं हो पाई हैं. हालांकि भारत में टेस्ला की कारों को पसंद करने वाले कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो यहां लॉन्च होने का वेट नहीं कर पाए. इन लोगों ने टेस्ला की कार को खरीदकर इम्पोर्ट करा लिया. मजेदार बात है कि सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति मुकेश अंबानी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की टेस्ला कारों को पसंद करने वालों में शामिल हैं. भारत में अभी सिर्फ चार लोगों के पास Tesla की कारें हैं. दरअसल हर कोई देश से बाहर खरीदने के बाद करोड़ों रुपये की भारी-भरकम Import Duty नहीं भर सकता है. यही कारण है कि अभी भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें कभी-कभार ही देखने को मिलती हैं.

Advertisement
Advertisement