जापान की ऑटो कंपनी Toyota Motors ने दक्षिण अमेरिका के इस देश में ऐतिहासिक कदम उठाया है. कंपनी ने यहां एक अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है जिसमें लोग कार्ड या कैश नहीं बल्कि मक्का और सोयाबीन से कार खरीद सकते हैं. Toyota के ब्राजील ऑपरेशन ने ये अनोखा पेमेंट सिस्टम शुरू किया है. रूरल बैकग्राउंड के कस्टमर के बीच सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडल की पेमेंट मक्का और सोयाबीन में लेनी शुरू की है. कितनी मक्का या सोयाबीन लगेगी एक कार के लिए. Toyota Brazil ने अपनी इस स्कीम का नाम Toyota Barter रखा है. Motor1 की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए खेती-किसानी करने वाले ग्राहकों को कार के मूल्य के बराबर का मक्का या सोयाबीन तुलवाना होगा. जानें पूरी बात.