अब पुरानी के बदले नई गाड़ी लेने पर बचेगा 25% तक टैक्स बचाया जा सकेगा. Personal इस्तेमाल के लिए खरीदी जाने वाली नई गाड़ियों पर ये छूट 25% तक होगी. जबकि commercial वाहनों पर ये 15% तक होगी. सरकार का मानना है कि पुरानी गाड़ी के बदले टैक्स पर इतनी छूट देने से ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. Vehicle Scrap Policy असल में सभी पक्षों के लिए मुनाफे का सौदा वाली स्कीम है. सरकार के मुताबिक इससे देश में नई गाड़ियों की मांग बढ़ेगी, तो कबाड़ से निकलने वाली धातु, रबर, कांच का दोबार इस्तेमाल बढ़ेगा और कच्चे माल की लागत कम होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.