दुनियाभर में इस समय सेमीकंडक्टर (चिप) की किल्लत छाई हुई है. ऐसे में ऑटो कंपनियों को डर सताने लगा है कि कहीं इसकी कमी आने वाले फेस्टिव सीजन का स्वाद मीठे की बजाय कड़वा ना कर दे. क्या आपको पता है कि सेमीकंडक्टर क्या होता है, ऑटो इंडस्ट्री में इसका क्या उपयोग है और दुनियाभर में इसकी कमी कैसे व्हीकल कंपनियों का सिरदर्द बनी हुई है. देखें ऑटो कम्पनियों को जिस 'चिप' की किल्लत हो रही है वो क्या है और उसका क्या काम है.