ऑटो एक्सपो में बुधवार का दिन जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कार 'रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी' के नाम रहा. कार लॉन्च करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. उन्होंने टाटा ग्रुप के संस्थापक रतन टाटा और मौजूदा चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौजूदगी में इस कार के अपग्रेडेड वर्जन से पर्दा उठाया.
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कार 'रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी' पुरानी कार वोग से 98 मिलीमीटर लंबी होगी. कंपनी की ओर से अभी कीमत के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है पर सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 2.8 से 2.9 करोड़ के बीच हो सकती है.
होंडा ने विजन XS-1 कार को पहली बार ऑटो एक्पसो 2014 में ही प्रदर्शित किया है. मतलब दुनिया में कहीं भी यह कार इससे पहले देखी नहीं गई. विजन XS-1 को भी मोबिलियो की तरह ही 'मिनिमम मशीन, मैन मैक्सिमम' की सोच पर बनाया गया है. इसमें भी सीटों की तीन पंक्तियां हैं और स्पेस ज्यादा है.
होंडा की एनएसएक्स कॉन्सेप्ट (NSX concept) होंडा की नई हाईब्रिड स्पोर्टकार कॉन्सेप्ट है.
मर्सिडीज-बेंज की सीएलए 45 एएमजी
जर्मन की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2014 में अपनी स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल एमएल गार्ड को लॉन्च किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी गाडि़यों के दो और मॉडल लॉन्च किए.
मर्सिडीज-बेंज ने स्पोर्ट सेडान CLA 45 AMG और कॉम्पेक्ट स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल GLA का यूरोपियन मॉडल पेश किया. समझा जा रहा है कि इस साल में ये कारें भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगी.
स्कोडा सुपर्ब लिमोजीन (Skoda Superb Limousine)
स्कोडा ने अपने फ्लैगशिप ब्रैंड सुपर्ब का नया मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि अब नए मॉडल के लुक पर खास ध्यान दिया गया है. डिजाइन, इंटीरियर और टेक्निकल फीचर्स में बदलाव आया है. इस सीडान कार के फ्रंट और रियर एंड में बदलाव किया गया है.
फ्रंट एंड को ए पिलर्स तक रिडिजाइन किया गया है. रेडिएटर ग्रिल, लोगो, फ्रंट और फॉग हेडलाइट, बंपर, फ्रंट फेंडर और बोनेट में बदलाव किया गया है. रियर एंड को अब ज्यादा क्लीन किया गया है. सी शेप की तीन रियर लाइट्स लाई गई हैं. कार तीन शेड्स में उपलब्ध होगी. मेटल ग्रे, मैगनेटिक ब्राउन और ब्रिलियंट सिल्वर.
स्कोडा येती (Skoda Yeti)
2010 में दुर्गम पथ ध्यान में रख बनाई गई एसयूवी येति का नया वर्जन लॉन्च किया गया है. कार के लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब येति के दो वेरिएंट होंगे. एक स्टाइलिश क्रॉस ओवर सिटी के लिए, दूसरा आउटडोर वर्जन, ऑफ रोडिंग के लिए.
येति के फ्रंट और रियर एंड में एलईडी लाइट्स जैसे बदलाव किए गए हैं. नए रेडियर ग्रिल, बंपर, हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, बोनट और नया लोगो.
ऑडी ने ऑटो एक्सपो में अपनी ए3 कार पेश की. इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. यह ऑडी की एंट्री लेवल कार है. दुनियाभर में यह कार पिछले साल लॉन्च हो चुकी है. इसका इंटीरियर और एक्स्टीरियर बेहद शानदार है.
इस कार में इंजन के तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं. 1.4 TFSI इंजन के साथ कार का पिकअप बेहतरीन बताया गया है और माइलेज 20 किलोमीटर प्रतिलीटर है. 1.8 TFSI इंजन वाली कार की माइलेज 18 किलोमीटर प्रतिलीटर है. ये कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
होंडा की कार मोबिलियो एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है. इस कार को होंडा की फिलॉसफी 'मिनिमम मशीन, मैन मैक्सिमम' पर ही तैयार किया गया है. कार में बैठने के लिए तीन रॉ में सीटें हैं. इसके चलते इसमें 7 लोग बड़े आसाम से बैठ सकते हैं. अन्य विशेषताएं-
- सीटों की अंतिम पंक्ति को पूरी तरह से फोल्ड किया जा सकता है, ताकि लगेज के लिए ज्यादा जगह बन सके.
- इंजन का साइज काफी छोटा रखा गया है ताकि केबिन में ज्यादा स्पेस बन सके.
- इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे.
- पेट्रोल वर्जन 1.2-litre i-VTEC इंजन के साथ है तो डीजल वर्जन 1.5 i-DTEC इंजन के साथ है.
न्यू होंडा जैज (New Honda Jazz)
हालांकि जैज नाम की होंडा की एक कार पहले भी बाजार में है. लेकिन ये कार नए मॉडल और विशेषताओं के साथ है. देखने में ये कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की तरह दिखती है, लेकिन इसके केबिन में हैचबैक से ज्यादा स्पेस है. होंडा ने इस कार को बनाते वक्त स्पेस और कम्फर्ट का विशेषतौर पर ध्यान रखा है. हालांकि पुरानी जैज की कीमत के चलते वह ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई थी. तो होंडा को इस कार के लिए बहुत सोच समझकर दाम तय करने होंगे.
होंडा की एकॉर्ड हाईब्रिड एक लग्जरी सेडान कार है. इसमें हाईब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है.
सुजुकी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी 3 बाइक और 1 स्कूटर की लांचिंग की. एक बाइक प्रीमियम सेगमेंट में आती है, जिसका नाम है 'वी स्टॉर्म 1000', दूसरी बाइक का नाम 'गिक्सर और तीसरी का नाम 'इना जुमा' है. इसके अलावा एक लेट्स (Lets) नाम का एक स्कूटर भी पेश किया गया.
ऑटो एक्सपो में बुधवार को यामाहा ने अपना 'अल्फा' स्कूटर लॉन्च किया. यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा, ब्लैक, ग्रे,
व्हाइट, रेड और मैजेंटा. कीमत होगी, 49,518 रुपये. यामाहा ने फैमिली कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है. 4 स्ट्रोक 113 सीसी के इंजन से लैस अल्फा 62 का
माइलेज देता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 21 लीटर की है. महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसका प्लेटफॉर्म ऊंचा रखा
गया है.
ऑटो एक्सपो में बुधवार को जनरल मोटर्स ने अपनी मशहूर कार शेवरले कैमेरो को भी प्रदर्शित किया. यह हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्मों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कारों में से है.
यह है फोर्ड की नई फिएस्टा कार. 10 लाख की रेंज में यह कार पहले से भारतीय बाजार में आ रही है, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव करके दोबारा लॉन्च किया गया है.
हुंडई की इस कार Xcent का इंतजार काफी दिनों से था. यह कॉम्पैक्ट सेडान कार है.
ऑटो एक्सपो में होंडा मोटर्स ने अपनी बाइक 'सीबीआर 650 एफ' और एक्टिवा स्कूटर के नए मॉडल से पर्दा उठाया. 'होंडा CBR 650 F' 650 सीसी और चार सिलेंडर इंजन वाली बाइक है. भारत में इसका प्रोडक्शन 2015 में शुरू होगा. भारत में बनने वाली यह सबसे ज्यादा क्षमता वाली बाइक होगी.
ऑटो एक्सपो में कार कंपनी फोर्ड ने अपनी हैचबैक कार फीगो का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया. यह फोर्ड का भारत में बेहद महत्वाकांक्षी कदम है. कंपनी मानती है कि उनकी यह कार मारुति डियायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी.
अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी मशहूर बाइक 'स्ट्रीट 750' को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. दिल्ली ऑटो एक्सपो में बुधवार को इससे पर्दा उठाया गया.
हार्ले डेविडसन विदेश में खासी लोकप्रिय है. भारत में इसकी बुकिंग 1 मार्च से शुरू हो जाएगी. कीमत होगी 4 लाख 10 हजार रुपये. दिल्ली के वसंत विहार में हार्ले डेविडसन का शोरूम है.
यह हुंइई की सेंटा फे कार है. इसकी कीमत साढ़े 24 से साढ़े 27 लाख रुपये है. इस कार का अपग्रेडेड वर्जन ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया.
फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी रिनॉ ने अपनी हैचबेक सेगमेंट की कॉन्सेप्ट कार 'क्विड' दिल्ली ऑटो एक्सपो में मंगलवार को पेश की. कंपनी ने पहली बार यूरोप से बाहर अपनी कोई कॉन्सेप्ट कार पेश की है. यह कुछ-कुछ 'बग्घी' जैसी है.
मारुति ने एक और कॉन्सेप्ट कार सियाज लॉन्च की है. कार कब बाजार में आएगी, अभी तय नहीं है. किजाशी के बाद लग्जरी सेगमेंट में यह कंपनी की दूसरी कार हो सकती है.
हुंडई की यह नई कार मौजूदा Accent को रिप्लेस करेगी.
एसएक्स 4 एस क्रॉस मारुति की मोस्ट अवेटेड कारों में से एक है. भारतीय कार बाजार के लिए यह इस साल का अहम आकर्षण हो सकती है. यह कार 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसका आगे का लुक मारुति की लग्जरी कार 'किजाशी' से मेल खाता है.
अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी मशहूर बाइक 'स्ट्रीट 750' को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. दिल्ली ऑटो एक्सपो में बुधवार को इससे पर्दा उठाया गया. यह बाइक विदेश में खासी लोकप्रिय है. भारत में इसकी बुकिंग 1 मार्च से शुरू हो जाएगी. कीमत होगी 4 लाख 10 हजार रुपये. दिल्ली के वसंत विहार में हार्ले डेविडसन का शोरूम है.