होंडा टू-व्हीलर्स ने भारतीय बाजार में नई Honda Hornet 2.0 बाइक लॉन्च कर दी है. इस बाइक के साथ ही होंडा ने 180cc मोटर साइकिल सेगमेंट में एंट्री कर ली है. इस बाइक का लुक जितना शानदार है, फीचर्स उतने ही दमदार हैं.
नई होंडा हॉर्नेट 2.0 की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग शुरू हो गई है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर होंडा के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
नई Hornet 2.0 चार कलर में पर्ल इग्निअस, मैट सैन्ग्रिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक में उपलब्ध है. होंडा की इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपसिटी 12 लीटर है. ब्रेकिंग के लिए इसके व्हील्स पर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
होंडा की इस नई बाइक में शॉर्प LED हेडलैंप, LED टेल लैम्प्स, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश अलॉय, इंजन स्टॉप स्विच जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. होंडा की इस नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत (गुरुग्राम में) 1,26,345 रुपये है.