साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई आगामी 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अब तक इस एसयूवी के कई तस्वीरें जारी की हैं, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था, लेकिन पहली बार इसके केबिन की ऑफिशियल तस्वीरें सामने आई हैं.
Hyundai Exter कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी होगी, जो कि मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करेगी. इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे कंपनी के डीलरशिप और ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
Exter के इंटीरियर की बात करें तो इसके स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड का डिज़ाइन काफी हद तक Grand i10 Nios और Aura जैसा है, हालाँकि, इसमें कुछ एलिमेंट्स को जरूर शामिल किया गया है.
Hyundai Exter एसयूवी में Nios और Aura के ग्रे/ब्लैक या ब्रॉन्ज/ब्लैक इंटीरियर के बजाय इंटीरियर को ऑल-ब्लैक कलर थीम दिया गया है, जो कि कार के केबिन को बेहतर बनाता है.
Exter में 4.2-इंच का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो i20 और Verna जैसी प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलता है.
इसके हाई वेरिएंट में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि आपकी यात्रा को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने में मदद करेगा. इस एसयूवी के इंटीरियर को ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है, हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट्स के अनुसार भिन्न होगा.
डैशबोर्ड और गियर लीवर के इर्द-गिर्द कंपनी ने कुछ एक्स्ट्रा पैटर्न को तरजीह दी है. एसी वेंट्स के आसपास और सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री पर हल्के ब्रॉन्ज हाइलाइट्स देखे जा सकते हैं.
Exter में पीछे की सीट पर बैठने वाले तीनों यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और दूसरी पंक्ति के लिए एक एसी वेंट मिलता है, लेकिन इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है.
हुंडई के अनुसार, EXTER में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है.
इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं.
ये कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ की स्थिति पर नज़र रखते हैं. इसमें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि, ड्राइविंग (नॉर्मल), कोई घटना (सेफ्टी) या वेकेशन (टाइम-लैप्स) इत्यादि के तौर पर.
Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिलती है. हालांकि इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है.
इस एसयूवी को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. ये पेंट स्कीम इंडिया में पहली बार Exter के साथ पेश किया जा रहा है. इसे कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है. संभव है कि इसके टॉप वेरिएंट में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखने को मिले.
Exter की बुकिंग ज़ोरों पर है और डीलर्स द्वारा बताया जा रहा है कि Exter की पहली यूनिट्स संभवतः जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह तक ग्राहकों तक पहुँच जाएँगी. रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर लोगों ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट का चुनाव किया है. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.