ऑटो एक्सपो 2014 का पहला दिन शानदार रहा. यहां कारों की खूबसूरती देखने लायक तो थी ही, बॉलीवुड की खूबसूरती भी यहां चार चांद लगा रही थी. बुधवार को प्रियंका चोपड़ा ने जगुआर की तीन करोड़ रुपये की कीमत वाली कार लॉन्च की तो इस इवेंट में करीना कपूर भी पहुंची.
करीना कपूर ने डीसी डिजाइन कारों के कुछ मॉडल्स पर से पर्दा हटाया. इस मौके पर करीना कपूर ने अपने दिल की कुछ बातें भी शेयर कीं.
करीना कपूर ने बताया कि कैसे वे सैफ अली खान के साथ पहली बार ड्राइव पर गई थीं. करीना ने कहा, 'सैफ बहुत तेज ड्राइव कर रहे थे. रफ्तार देखकर मुझे डर लग रहा था. रोमांटिक जर्नी रोमांटिक न रहकर डरा रही थी. मैं कह रही थी प्लीज स्लो डाउन सैफ.'
करीना कपूर ने कहा कि इस वैलेन्टाइन पर वे अपने पति सैफ से कहेंगी कि उन्हें एक डीसी डिजाइन की कार गिफ्ट करें.
करीना ने एक और खुलासा किया कि वे एक बार बिना बताए अपनी फैमिली कार को लेकर ड्राइव पर निकल गई थीं. बाद में एक्सिडेंट हो गया था.
ऑटो एक्सपो 2014 ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 7 फरवरी से शुरू हुआ और 11 फरवरी को इसका समापन है.
ऑटो एक्सपो में दुनिया की बड़ी मोटर कंपनियों ने अपनी कार और बाइक्स का प्रदर्शन किया.
करीना कपूर ने बताया कि यहां उन्होंने ऐसी-ऐसी कारें देखी हैं, जो आमतौर भारत में कहीं देखने को नहीं मिलतीं.
डीसी डिजाइन मुंबई की एक फर्म है जो कारों को डिजाइन करती है. डिजाइनर दिलीप छाबडि़या ने इस फर्म की शुरूआत की थी.