मारुति की मल्टी यूटिलिटी विटारा ब्रेजा की अप्रैल में 11,220 यूनिट बिकी हैं. दिल्ली में मारुति की इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 11.41 लाख रुपये के बीच है. टॉप-10 सेलिंग कार की लिस्ट में ये 10वें नंबर पर है. मारुति विटारा ब्रेजा की मार्केट कॉम्पटिटर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू की भी अप्रैल में 11,245 यूनिट बिकीं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये से शुरू होकर 11.76 लाख रुपये के बीच है. ये लिस्ट में 9वें नंबर पर है.
(Photos : File)
टॉप-10 सेलिंग कार की लिस्ट में मारुति इको 8वें नंबर पर है. इसकी अप्रैल में 11,469 यूनिट बिकीं. वहीं लिस्ट में 7वें नंबर पर हुंडई ग्रांड आई10 एनआईओएस है जिसकी अप्रैल में 11,540 यूनिट बिकी हैं.
मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की अप्रैल में 14,073 यूनिट बिकी. इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है और लिस्ट में ये 5वें नंबर है. वहीं 6वें नंबर पर हुंडई की मिड-साइज एसयूवी क्रेटा है जिसकी अप्रैल में 12,463 यूनिट सेल हुई हैं.
अप्रैल की टॉप-10 सेलिंग कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति की ऑल्टो रही. एक जमाने में ये हमेशा टॉप पर रहा करती थी. इसकी अप्रैल में 17,303 यूनिट बिक्री. वहीं लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति की ही बलेनो है. इसकी अप्रैल में 16,384 यूनिट बिकी हैं.
बीते कुछ सालों में स्विफ्ट कई बार पहले नंबर पर रहने वाली कार बनी है. लेकिन अप्रैल 2021 में इसकी केवल 18,316 यूनिट बिकीं. टॉप-10 सेलिंग कार की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर रही है.