scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो

गाड़ी पर बिना FASTag नहीं मिलेगी छूट, बदल गया टोल टैक्स का ये नियम

FASTag पर नया नियम
  • 1/5

अगर गाड़ी पर FASTag नहीं है तो आपको सरकार की ओर से छूट नहीं मिलेगी. दरअसल, सरकार ने एक नया नियम जारी किया है. ये नियम फास्टैग से जुड़ा है. आइए जानते हैं इसके बारे में..
 

क्या है नया नियम
  • 2/5

नए नियम के मुताबिक अब सिर्फ उसी को 24 घंटों में लौटने पर टोल टैक्स में छूट मिलेगी, जिसकी गाड़ी पर वैध फास्टैग होगा. अगर आसान भाषा में समझें तो आप कैश भुगतान कर के टोल टैक्स देते हैं तो आपको 24 घंटों में वापस लौटने पर छूट नहीं मिलेगी. 

उदाहरण से समझें
  • 3/5

अगर वह शख्स 24 घंटों के अंदर लौटता है तो खुद ही उसके फास्टैग खाते से डिस्काउंट लगाकर पैसे कटेंगे. आपको यहां बता दें कि यात्रियों को 24 घंटे के भीतर वापसी पर टोल टैक्स पर छूट मिलती है.उदाहरण के लिए कुछ गाड़ियों पर डिस्काउंट के तहत टोल टैक्स नहीं लिया जाता, लेकिन अब यह डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब उन पर फास्टैग लगा हुआ होगा. 
 

Advertisement
लागू किया गया है फास्टैग पर
  • 4/5

आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए फास्‍टैग को टोल प्‍लाजा पर लागू किया गया है. फास्‍टैग को अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है. इसे लगाने के बाद टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगे कैमरे इसे स्‍कैन कर लेते हैं. इसके बाद टोल की रकम आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएगी. ये प्रक्रिया चंद सेकेंड में पूरी हो जाती है. 

कैसे होगा रिचार्ज
  • 5/5

गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा फास्‍टैग मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होता है.फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई और अन्‍य लोकप्रिय तरीकों के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement