इस साल अब तक कई कंपनियों की कारें लॉन्च हो चुकी हैं और कई कतार में हैं. जून के महीने में ही पांच बेहतरीन कारें लांच (New Car Launch) होने जा रही हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो थोड़ा ठहरिए और इन कारों के लॉन्च होने के बाद अपना प्लान बनाइए. क्योंकि Mahindra Scorpio N से लेकर Maruti Brezza नए अवतार में मार्केट में उतरने के लिए तैयार हैं.
इस महीने Maruti Suzuki Vitara Brezza को नए लुक में लेकर आ रही है. कंपनी इसे 30 जून को लॉन्च कर सकती है. नई जेनरेशन की Brezza को कंपनी ने पूरी तरह से नए लुक में तैयार किया है. इसमें Ertiga और XL6 से नया 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. नई Brezza में हेडअप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स आ सकते हैं.
Mahindra की Scorpio N को कंपनी 27 जून को लॉन्च कर सकती है. Scorpio N के एक्सटीरियर का लुक पहले ही सामने आ चुका है. Scorpio N के लॉन्च होने के बाद मौजूदा स्कॉर्पियो का नाम बदलकर Scorpio Classic कर दिया जाएगा. Scorpio N को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.
मारुति की विटारा ब्रेजा को टक्कर देने के लिए Hyundai ने तैयारी कर ली है. कंपनी Hyundai Venue का फेसलिफ्ट वर्जन इस महीने लॉन्च करने की तैयारी में है.इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. ये नए फीचर्स के साथ आएगी मैकेनिकली Venu Facelift पिछले वेन्यू की तरह ही रहेगी.
जर्मन कार कंपनी Volkswagen अपने इंडियन पोर्टफोलियो को लगातार चेंज कर रही है. इसी क्रम में कंपनी अपनी नई सेडान Virtus को इस महीने लॉन्च कर सकती है. इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. Virtus का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और कुछ डीलरशिप को नई सेडान भी मिल चुकी है.