scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो

नई ऑल्टो लाने की तैयारी में मारुति, SUV जैसा हो सकता है लुक!

new maruti suzuki alto
  • 1/8

मारुति सुजुकी की ऑल्टो पहली बार भारत में सितंबर 2000 को लॉन्च हुई थी. साल 2004 में ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई और तब से अब तक यह सिलसिला जारी है. पिछले 16 वर्षों से मारुति सुजुकी ऑल्टो बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. (Photo: File)

alto new launch
  • 2/8

पिछले महीने ही ऑल्टो के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि ऑल्टो ने बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अब तक ऑल्टो की 40 लाख यूनिट बिकी चुकी है. (Photo: File)

ऑल्टो का दबदबा कायम
  • 3/8

दरअसल, पहली बार कार खरीदने वालों में अब भी ऑल्टो का दबदबा कायम है. बेहतर डिजाइन, आसान परिचालन, बेहतर माइलेज, उन्नत सुरक्षा उपायों और आसान रखरखाव के चलते ऑल्टो पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पसंद रही है. (Photo: File)

Advertisement
maruti best selling car
  • 4/8

लॉन्चिंग से लेकर अब तक कई बार ऑल्टो का लुक बदल चुका है. अब एक बार फिर मारुति अपनी इस पापुलर कार को नए अवतार में अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस नई ऑल्टो (Alto) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. यह कंपनी की नई ऑल्टो नेक्स्ट जेनरेशन कार होगी. (Photo: File)

price maruti alto
  • 5/8

अभी तक नई ऑल्टो के डिजाइन और इंटीरियर के बारे में कुछ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नई ऑल्टो को लुक बिल्कुल नया होगा. इसमें नए डिजाइन के ग्रिल हो सकते हैं. अपडेटेड बंपर और रिवाइज्ड हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं. ऑल्टो टॉप वैरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है. (Photo: File)

new generation alto
  • 6/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू जेनरेशन ऑल्टो के इंजन में भी बदलाव हो सकता है. फिलहाल बाजार मौजूद ऑल्टो बीएस-6 नॉर्म्स से लैस 796सीसी के 3 सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 6000 आरपीएम पर 47.33 हॉर्स पावर और 3500 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 2,94,800 रुपये है. (Photo: File)

alto new look
  • 7/8

पिछले करीब 20 साल के सफर साल 2014 में ऐसा मौका आया, जब ऑल्टो दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाली छोटी कार बन गई. साल 2014 में कुल 2,64,544 मारुति ऑल्टो बेची गई थीं. दूसरे नंबर पर जर्मनी की फॉक्सवेगन गोल्फ की 2,55,044 यूनिट्स बिकी थीं. (Photo: File)

new alto mileage
  • 8/8

पिछले 20 साल में इसके लुक में भी काफी बदलाव आया है. अगर माइलेज की बात करें तो ऑल्टो का पेट्रोल वेरिएंट 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं प्रति किलो सीएनजी में 31.50 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement