scorecardresearch
 

लाइफ हैमर से लेकर व्हील क्लैंप तक... कार में जरूर रखें ये 10 टूल्स

कार आपके सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए होती है. हालांकि, कई बार बीच रास्ते में आपकी कार खराब हो जाती है, इससे चलते आप घंटों एक ही जगह फंसे रह जाते हैं. ऐसे में आपके वाहन में मौजूद कार टूल्स उसमें आई छोटी-मोटी खराबी को तुरंत ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
X
cCar essential tools (Pic credit: Getty)
cCar essential tools (Pic credit: Getty)

अधूरी प्लानिंग के साथ लंबी ट्रिप पर जाने की योजना आपके लिए भारी मुसीबत ला सकती है. कार की एक छोटी सी खराबी के चलते आप कहीं भी घंटों फंसे रह सकते हैं. ऐसे में आपके वाहन में कुछ ऐसे टूल्स जरूर होने चाहिए, जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी को दुरुस्त कर सकें या नजदीकी कार को नजदीकी मैकेनिक तक ले जा सकें.

Advertisement

1)- फर्स्ट ऐड किट

जब हम नई कार खरीदते हैं तो उसके साथ  हमें एक फर्स्ट ऐड किट मिलती है. हम इसे अपडेट करने में लापरवाही कर देते हैं.  हम ध्यान नहीं देते हैं कि उसमें मौजूद दवाएं या वस्तुएं एक्सपायर तो नहीं हो गई हैं. बता दें यात्रा के दौरान कभी भी ऐसी परिस्थिति आ सकती है. ऐसे में अपडेटेड फर्स्ट एड किट अपने साथ जरूर रखें. 

2)- लाइफ हैमर

इमरजेंसी के स्थिति में लाइफहैमर आपके बेहद काम आ सकता है. यह आपके कार का शीशा तोड़ने या सीट बेल्ट काटने में मददगार साबित हो सकता है. आपातकालीन स्थिति में ये टूल जीवन रक्षक साबित हो सकता है.

3)- टू स्ट्रैप

आवश्यक कार उपकरणों की लिस्ट में दो स्ट्रैप भी शामिल है. जब भी आपकी कार सड़क पर कहीं खराब हो जाती है, तो स्ट्रैप आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. स्ट्रैप की मदद से दूसरा वाहन आपकी कार को खीचकर नजदीकी गैराज तक ले जा सकता है. 

Advertisement

4)- जंपर केबल:

कई बार लंबे समय तक कार खड़ी रहने या फिर ठंडे इलाके में ट्रैवेल करने के दौरान कार बंद रहने पर बैटरी ड्रेन होने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. इस दौरान आप बेहद मुश्किल फंस सकते हैं. ऐसे में बिना किसी झंझट के जम्प स्टार्ट करने के लिए कार में जम्पर केबल जरूर रखें. ये बेहद उपयोगी हैं. कोई भी इसे अपनी कार के लिए इस्तेमाल कर सकता है. जम्पर केबल बैटरी बूस्टर के साथ भी काम करते हैं. ये अब USB कनेक्शन के साथ आते हैं, इसलिए आपके सभी डिवाइस चार्ज हो जाते हैं,.

5)- टायर इन्फ्लेटर:

हाई स्पीड में कार को चलाने के लिए सही टायर प्रेशर की आवश्यकता होती है. वहीं, कुछ कारों में इन-बिल्ट टायर प्रेशर मॉनिटर होते हैं, आपको अपने टायर के दबाव की जांच करने के लिए इनफ्लेटर की आवश्यकता होती है. आपात स्थिति उत्पन्न होने पर आप टायर इन्फ्लेटर को अपने साथ रख सकते हैं.

6)- अतिरिक्त टायर:

अगर आप कहीं लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं तो कार में एक अतिरिक्त टायर (Spare Wheel) जरूर रखें. टायर पंचर होने की स्थिति में ये सबसे ज्यादा काम आएगा. अगर आप खुद पंक्चर सही करना चाहते हैं तो रिपेयर जेल भी साथ रख सकते हैं.

Advertisement

7)- फ्लैशलाइट

अगर अंधेरी सड़कों पर आप कुछ समय के लिए रुके हैं, वहां अपना रास्ता खोजने के लिए फ्लैशलाइट सबसे काम की चीज है. कार की हेडलाइट में कुछ दिक्कत आ गई या कार के अंदर की लाइट किसी वजह से खराब हो गई तो फ्लैशलाइट से आप काम चला सकते हैं.

8)- अग्निशमन यंत्र

हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आग बुझाने वाला यंत्र होना बेहद जरूरी है. इंजन के अधिक गर्म होने के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना से आपके या किसी अन्य के वाहन में सड़क पर आग लग सकती है. ऐसे में आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र की आवश्यकता होगी.

9)- डक्ट टेप और सीजर्स

न केवल तार बल्कि डक्ट टेप  होसेस, फेंडर बेंडर, टूटे बंपर को ठीक कर सकता है. इसके अलावा, डक्ट टेप कई अन्य गैर-ऑटोमोटिव कामों में भी आपकी मदद कर सकता है। सुनिश्चित करें कि आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाला डक्ट टेप मिले. इसके अलावा अपने साथ एक छोटी कैंची भी जरूर रखें.

10)- व्हील क्लैंप

आप नहीं जानते कि यात्रा के दौरान आपको अपना वाहन कहां अपनी कार को पार्क करना पड़ सकता है. अपनी कार की अधिक सेफ्टी के लिए व्हील क्लैंप अपने जरूरी टूल्स में शामिल कर सकते हैं. यह आपकी कार के पहियों को लॉक करने में मदद करता है, जिससे वाहन चोरी का खतरा कम हो जाता है.

Advertisement
Advertisement