scorecardresearch
 

10 साल में बिकीं 13 लाख Swift कारें

साल 2005 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार ने उस जमाने में सनसनी मचा दी थी. स्विफ्ट की आकर्षक लुक और फीचर ने कार प्रेमियों का मन मोह लिया था. इस कार को लॉन्च हुए अब 10 साल हो गए हैं और अब तक करीब 13 लाख स्विफ्ट कारें बिक चुकी हैं.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट

साल 2005 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार ने उस जमाने में सनसनी मचा दी थी. स्विफ्ट की आकर्षक लुक और फीचर ने कार प्रेमियों का मन मोह लिया था. इस कार को लॉन्च हुए अब 10 साल हो गए हैं और अब तक करीब 13 लाख स्विफ्ट कारें बिक चुकी हैं.

Advertisement

जब से ये कार लॉन्च हुई है तब से ही ये बेस्टसेलर बनी हुई है. बीते 10 सालों में इस कार ने दो बार ICOTY अवॉर्ड भी जीता है. लॉन्च होने के 2 साल के अंदर ही 2 लाख स्विफ्ट बिक चुकी थीं. ये आंकड़ा साल 2010 में 5 लाख पहुंच चुका था और साल 2015 में ये आंकड़ा 13 लाख के पार है.

लगातार बदलाव ने बनाया सफल
मारुति सुजुकी के एक्जिक्यूटिव आरसी कल्सी ने कहा, 'ये ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए हमने स्विफ्ट में लगातार कई बदलाव किए हैं और इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है. यही वजह है कि इस कार ने ये उपलब्धि दर्ज की है.'

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है 82बीएचपी का पावर देता है वहीं डीजल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन लगा है जो 74बीएचपी का पावर देता है. इस कार की कीमत 5.2 लाख से लेकर 7.2 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
Advertisement