जापान की दोपहिया कंपनी यामाहा ने अपनी 150 सीसी की मोटरसाइकिल एफजेड और एफजेड-एस का उन्नत संस्करण पेश किया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 78,250 रुपये है.
कंपनी ने भारत में एफजेड श्रृंखला 2008 में पेश की थी. कंपनी मंगलवार से एफजेड संस्करण 2.0 व एफजेड-एस संस्करण 2.0 की बिक्री शुरू करेगी. एफजेड के नए संस्करण का दाम 76,250 रुपये व एफजेड-एस का 78,250 रुपये होगा.
यामाहा मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा कि इन नए माडलों को पेश किए जाने के बाद कंपनी को इस खंड में अपनी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.