Ferrari 812 सुपरफास्ट को भारत में 5.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया गया है. ये आज की तारीख तक बनाई गई सबसे पावरफुल फेरारी है. नई कार भारत में F12 Berlinetta की जगह लेगी. Ferrari 812 सुपरफास्ट में 6.5-लीटर V12 इंजन दिया गया है जो 789 bhp का मैक्जिमम पावर आउटपुट देगा.
टॉर्क की बात करें तो ये इंजन 718Nm का पिक टॉर्क पैदा करेगा. 0-100 km/h की स्पीड तक पहुंचने में ये कार महज 2.9 सेकेंड का समय लेती है. साथ ही 200 km/h तक की स्पीड 7.9 सेकेंड में ही पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 340 km/h है. जो वाकई शानदार है. इसमें दिया गया इंजन 6,496cc का है.
Ferrari 812 सुपरफास्ट को कंपनी के ट्रेडिशनल डिजाइन पर ही तैयार किया गया है. इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से चौड़ा कर दिया गया है. इसके अलावा हेडलैम्प्स को पहले की तुलना में पतला कर दिया गया है. इस कार के रियर में चार राउंडेड टेल लैम्प्स दिए गए हैं. इनमें क्वॉड एक्सहॉस्ट पाइप के साथ बीच में बड़े डिफ्यूजर भी लगाए गए हैं.
Ferrari 812 सुपरफास्ट F12 Berlinetta की तुलना में काफी अलग है. इसमें साइड स्लिप कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग Aid दिए गए हैं. इसके अलावा 812 सुपरफास्ट में रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है. भारत में 812 सुपरफास्ट का मुकाबला अपने सेगमेंट में Aston Martin DB11 और Bentley Continental GT से रहेगा. ये नई कार रेड, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद रहेगी.